आज पेंड्रारोड में 68 लाख की लागत से बनने वाले अतिरिक्त न्यायालय भवन का वर्चुअल भूमि पूजन संपन्न,
न्यायिक व्यवस्था को मिलेगी एक नई गति– मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश चंद्र सिन्हा

सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश चंद्र सिन्हा ने सिविल कोर्ट पेंड्रारोड न्यायालय परिसर में बनने वाले अतिरिक्त न्यायालय भवन का वर्चुअल भूमि पूजन किया। यह नया सुसज्जित भवन लगभग 68 लाख रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा, जिसमें न्यायिक कार्यों के लिए सभी आवश्यक आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इस अवसर पर माननीय न्यायमूर्ति श्री नरेश कुमार चंद्रवंशी, न्यायाधीश उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ एवं पोर्टफोलियो न्यायाधीश, जिला बिलासपुर की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में गौरेला पेंड्रा मरवाही की जिला कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मांडवी, पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत, जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारी, न्यायिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि जिले में लंबित प्रकरणों की संख्या को देखते हुए यह अतिरिक्त न्यायालय भवन न्यायिक कार्यों में गति प्रदान करेगा। नए भवन के निर्माण से अतिरिक्त न्यायाधीशों की पदस्थापना संभव होगी, जिससे पक्षकारों को शीघ्र न्याय मिलने में सुविधा होगी। उन्होंने यह भी कहा कि न्यायपालिका की प्राथमिकता हमेशा आम नागरिक तक समयबद्ध न्याय पहुंचाने की रही है, और यह भवन इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

कार्यक्रम की शुरुआत सिराजुद्दीन कुरैशी, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बिलासपुर द्वारा स्वागत भाषण से हुई। इसके बाद वर्चुअल रूप से भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रस्तावित भवन स्थल का वीडियो भी दिखाया गया, जिससे उपस्थितजनों को प्रस्तावित निर्माण की जानकारी मिली। अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती ज्योति अग्रवाल, जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, पेंड्रारोड द्वारा किया गया।

















Leave a Reply