पठानकोट, पंजाब: रिपोर्ट समीर गुप्ता, ब्यूरो चीफ — मुख्यमंत्री पंजाब सरदार भगवंत मान के दिशा-निर्देश में राज्य भर में विकास कार्यों मे लगातार गति आ रही है जिससे आमजन को कहीं न कहीं राहत महसूस हो रही है। इसी क्रम में नगर निगम पठानकोट द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते शहरवासियों को बड़ी राहत मिल रही है। स्वच्छता अभियान के पहले चरण में ढ़ाकी रोड़ पठानकोट मे कार्य किया गया और दूसरे चरण में मीरपुर कालोनी स्थित सफाई अभियान सफलतापूर्वक किया गया। इस व्यवस्था और सेवा भावना के लिए सत्य रथ न्यूज मुख्यमंत्री पंजाब, कमिश्नर नगरनिगम पठानकोट और अभियान को जमीनी स्तर पर कार्यरत करने के लिए सैनिटरी इंस्पेक्टर अजय बैंस , उनकी टीम को शुभकामनाएं देता है।
















Leave a Reply