Advertisement

सेसोमूं स्कूल में NCF 2023 पर आधारित क्षमता संवर्धन कार्यशाला संपन्न

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ

श्रीडूंगरगढ़ सेसोमूं स्कूल में कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के अंतर्गत नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क (NCF 2023) पर आधारित एक विशेष सीबीएसई प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात रिसोर्स पर्सन्स  श्री राजीव माहेश्वरी(बिड़ला स्कूल, पिलानी) एवं श्रीमती श्रेया थानवी (माहेश्वरी पब्लिक स्कूल बीकानेर) का श्रीफल भेंट कर पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका समाजसेवी एवं शिक्षाविद् श्री लक्ष्मीनारायण भादू,श्रीडूंगरगढ़ ने निभाई। उन्होंने अपने प्रेरक संबोधन में शिक्षक के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक का कार्य अत्यंत महान है और समाज में उनका स्थान ईश्वर से भी ऊपर माना गया है। उन्होंने शिक्षकों को छात्रों के लिए न केवल मार्गदर्शक,बल्कि प्रेरणा का स्रोत भी बताया।

कार्यशाला के दौरान दोनों प्रशिक्षकों ने शिक्षकों को नवीन शिक्षण तकनीकों, मूल्य आधारित शिक्षा प्रभावी कक्षा प्रबंधन और सीबीएसई के नवीन दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। इस कार्यशाला में विभिन्न विद्यालयों के कुल 49 शिक्षकों ने भाग लिया। संवादात्मक शैली में संचालित इस सत्र में शिक्षकों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई और अपने अनुभव साझा किए।


कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री सुब्रत कुंडू ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं शिक्षकों के शैक्षिक दृष्टिकोण को निखारने तथा शिक्षा की गुणवत्ता को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में सहायक सिद्ध होती हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उन्होंने विद्यालय के चेयरमैन श्री जगदीश प्रसाद मूंधड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन श्रीमती पद्मा मूंधड़ा का आभार व्यक्त किया, जिनके मार्गदर्शन और प्रेरणा से विद्यालय निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!