Advertisement

अभिभाषक संघ ने पीएम के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पढ़े पूरी खबर

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ

जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुए विभत्स आंतकवादी हमले में देश के मारे गए बेगुनाह पर्यटकों लिए आज न्यायालय परिसर में सुबह 11 बजे अधिवक्तागण ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। उसके बाद इस सम्बंध में महामहीम राष्ट्रपति महोदय व मान्नीय प्रधानमंत्री के नाम अभिभाषक संघ श्रीडूंगरगढ़ ने उपखंड अधिकारी उमा मित्तल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुए विभत्स आंतकवादी हमले में देश के बेगुनाह पर्यटकों को धर्म के आधार पर निशाना बनाते हुए 27 निर्दोषों की हत्या की गई है जो देश की आन-बान-शान पर हमला है। इस जघन्य हमले के बाद पूरे देश में रोष फैला हुआ है। देश के प्रत्येक व्यक्ति के मन में आंतकवादियों के खिलाफ भंयकर गुस्सा है। देश का प्रत्येक नागरिक चाहता है कि ऐसे शर्मनाक कृत्य को अंजाम देने वाले आंतकवादियों के खिलाफ सरकार द्वारा सख्त कार्यवाही की जावे ताकि पीड़ितो को न्याय मिल सके व देश के खिलाफ काम करने वाली शक्तियों को सजा मिल सके। संघ ने देश के खिलाफ काम करने वाली शक्तियों को जड़ मूल से नाश करने की मांग की। इस दौरान बार संघ अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत,भाजपा मंडल अध्यक्ष व एडवोकेट राधेश्याम दर्जी,ललित मारू,कृष्ण गोपाल पारीक,सत्यनारायण प्रजापत अशोक सारस्वत,बजरंग तावणियां,सुखदेव व्यास बृजलाल बरोटिया मौजूद रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!