Advertisement

सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

*===============================*

*1* पीएम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इसका एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा कि यमुनानगर में एक सार्वजनिक सभा के दौरान मेरी मुलाकात कैथल से आए रामपाल कश्यप से हुई। उन्होंने 14 वर्ष पहले एक संकल्प लिया था कि जब तक मैं प्रधानमंत्री नहीं बनता और वे मुझसे मिल नहीं लेते, तब तक वे चप्पल नहीं पहनेंगे।

*2* कौन हैं रामपाल?: पीएम मोदी से मिलने का 14 साल का वनवास हुआ खत्म, आज तक थे नंगे पैर, प्रधानमंत्री ने की तारीफ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को यमुनानगर पहुंचे थे। यहां वह ऐसे पार्टी कार्यकर्ता से मिले जो बीते 14 साल से बिना चप्पल और जूतों के चल रहे थे। पीएम मोदी ने कार्यकर्ता रामपाल कश्यप को अपने हाथों से जूते पहनाए।

*3* राहुल 6 दिन में दूसरी बार गुजरात जाएंगे, जिलाध्यक्ष चुनने का पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च करेंगे; कांग्रेस 37 साल से राज्य की सत्ता से बाहर

*4* ‘मुझे भरोसा है, सुप्रीम कोर्ट नहीं देगा दखल’, वक्फ कानून पर सुनवाई से पहले बोले किरेन रिजिजू

*5* आंबेडकर के नाम पर केवल बातें करते हैं पीएम मोदी, RSS और भाजपा उनकी दुश्मन: खरगे

*6* वक्फ कानून के खिलाफ बंगाल में फिर भड़की हिंसा, दक्षिण 24 परगना जिले में पुलिस की गाड़ियों को फूंका

*7* ‘कानून अपने हाथों में मत लीजिए’, मुर्शिदाबाद हिंसा पर बोलीं ममता बनर्जी; पीड़ित महिलाओं ने की BSF के परमानेंट कैंप की मांग

*8* तेलंगाना राज्य ने SC के लोगों को 3 हिस्सों में बांटा, सभी को अलग आरक्षण; भारत में पहली बार

*9* लखनऊ लोकबंधु अस्पताल अग्निकांड : डेढ़ घंटे में दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट हुए 225 मरीज

*10* ‘जाट’ ने तोड़ा ‘बॉर्डर’ का रिकॉर्ड, ‘गदर’ होगी अगला शिकार? 5 दिनों का बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन

*11* आज PBKS का मुकाबला KKR से, इस सीजन दोनों टीमों ने 3-3 मैच जीते, श्रेयस अय्यर और वरुण चक्रवर्ती पर रहेगी नजर

*12* एमएस धोनी ने बदली CSK की किस्मत, लगातार 5 हार के बाद नसीब हुई पहली जीत, रोमांचक मुकाबले में LSG को 5 विकेट से हराया

*13* मार्च में रिटेल महंगाई बढ़कर 4% पहुंच सकती है, फरवरी में घटकर 3.61% पर आ गई थी, आज शाम 4 बजे जारी होंगे आंकड़े

*14* राजस्थान का बाड़मेर देश में सबसे गर्म,पारा 45 पार हुआ, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में तापमान सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा; आज 20 राज्यों में आंधी-बारिश
*==============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!