सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, जनप्रतिनिधियों एवं शासन प्रशासन के विरुद्ध झूठी पोस्ट डालने वाले संतोष बैरागी को भेजा जैल
सत्यार्थ न्यूज़ लाइव
सोयत कला से मनोज कुमार माली
सुसनेर नगर में शनिवार को सरपंच संघ ब्लाक अध्यक्ष विक्रमसिंह परमार की शिकायत पर पुलिस थाना सुसनेर में फेसबुक पर चल रही आईडी ‘सच की आवाज़’ के संचालनकर्ता संतोष बैरागी पिता भूवानीराम बैरागी निवासी नांदना तहसील सुसनेर पर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 353 एवं नए आईटी अधिनियम 2000 की धारा 66 सी एवं 67 के तहत प्रकरण दर्ज कर थाना प्रभारी केसर राजपूत ने नगर एवं क्षेत्रवासियो के आक्रोश को देखते उसे जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर अल सुबह उसके गांव नांदना में दबिश देकर उसके भागने की तैयारियों के पूर्व घर से दबोच कर गिरफ्तार किया। जैसे ही उसे थाना लाया गया वहां हिन्दू संगठनों, नगरवासियों एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोग की भीड़ लग गयी। लोगो का आक्रोश इतना था कि पुलिस से उसको छोड़कर उनके हवाले करने की मांग थाना प्रभारी से आक्रोशित होकर करने लगे। तो आरोपी संतोष बैरागी एवं उसका भाई विनोद बैरागी लोगो को जान से मारने की धमकी फरियादी एवं अन्य लोगो को देने लगे। जिस पर थाना प्रभारी केसर राजपूत ने लोगो को समझा बुझाकर आरोपी को एसडीएम न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जैल भेजा गया।
स्मरण रहे कि सच की आवाज नाम से फर्जी आईडी बनाकर उक्त युवक इस आईडी से लगातार सोशल मीडिया पर देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधियों एवं शासन प्रशासन के अधिकारियों के विरूद्ध झूठी, भ्रामक, आपत्तिजनक और तथ्यहीन पोस्ट कर रहा है, जिससे सभ्य लोगो की मेहनत से बनाई उनकी सामाजिक छवि को ठेस पहुँच रही थी। वही राजनीतिक दलों के नेताओ में भी एक दूसरे पर इन पोस्टों के डालने की गलतफहमी के चलते शक बढ़ रहा एवं आपस मनमुटाव दिन प्रतिदिन बढ़ रहा था। किसी को भी उक्त युवक संतोष बैरागी पर शक नही हो रहा था क्योंकि वो लोगो को धोखा देकर सच की आवाज की फर्जी आईडी से लगातार सभी जनप्रतिनिधियों एवं राजनीतिक दलों के नेताओ के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डाल रहा था।
थाना प्रभारी केसर राजपूत ने बताया की विगत दिनों से उक्त सच की आवाज नामक फेसबुक आईडी से आरोपी संतोष यादव देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, सांसद एवं क्षेत्र के विधायक, सरपंच सहित नगर एवं क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों एवं शासन प्रशासन के खिलाफ आए दिनों इस प्रकार से फर्जी पोस्ट कर उक्त युवक अपमानित करता चला आ रहा था। जिससे नगर की शांति भंग होने का खतरा था। क्योंकि उक्त युवक के विरुद्ध लगातार इस प्रकार का कृत्य करने की शिकायते क्षेत्र के सभ्रांत लोगो एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम मिल रही थी। जिस पर सुसनेर पुलिस थाने की एफआईआर नम्बर 0086 पर फरियादी विक्रमसिंह परमार निवासी खजूरी जो शिकायत पर उक्त युवक संतोष बैरागी की विरुद्ध बीएनएस की धारा 353 एवं आईटी अधिनियम की धारा 66 सी एवं 67 में प्रकरण दर्ज कर आरोपी का मेडिकल करवाकर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया जहां उसे जैल पहुँचाया गया। वही थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त युवक का मोबाईल भी जप्त कर फोरेंसिक विभाग को भेजा जाएगा क्योंकि इसकी शुक्रवार को एफआईआर दर्ज होने के बाद अन्य अनेक लोगो के आवेदन आये है। जिनकी भी जांच कर उन पर कार्यवाही की जाएगी*।
आदतन अपराधी है आरोपी
सुसनेर थाना प्रभारी केसर राजपूत ने बताया की ये संतोष बैरागी आदतन अपराधी है इसके विरुद्ध पहले भी इसके विरूद्ध सुसनेर थाने में अपराध क्रमांक 17/2017 में भादवी की धारा 366, 384 एवं 506 बी, अपराध क्रमांक 153/2020 में भादवी की धारा 232, 294, 506, 547, 34 आईपीसी, अपराध क्रमांक 223/2022 में एसटीएसी एक्ट की धारा 323, 294, 506 एवं अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज है