Advertisement

सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

*===============================*

*1* भोपाल में आज सहकारिता सम्मेलन को संबोधित करेंगे अमित शाह, दुग्ध संघ और NDDB के बीच होगा एमओयू; डेली दूध उत्पादन क्षमता होगी 20 लाख लीटर

*2* वक्फ कानून का विरोध, मुर्शिदाबाद में 3 की मौत, 15 पुलिसकर्मी घायल, भीड़ ने पिता-पुत्र की हत्या की; हिंसाग्रस्त इलाकों में 1600 जवान तैनात, इंटरनेट बंद

*3* बंगाल में हिंसा पर लगेगा ब्रेक! केंद्र ने भेजीं BSF की 5 कंपनियां, हाई कोर्ट बोला- आंख नहीं मूंद सकते

*4* नेशनल हेराल्ड केस में ईडी का बड़ा ऐक्शन, कुर्क संपत्तियों पर कब्जा लेने के लिए नोटिस जारी

*5* आतंकियों के प्रति सहानुभूति रखती है कांग्रेस, हत्या पर मनाती है शोक; भाजपा नेता नकवी का विपक्ष पर बड़ा हमला

*6* ’40 परसेंट मुस्लिम आबादी, फिर भी असम में शांति’, मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर सीएम हिमंत बिस्व सरमा का ममता बनर्जी पर तंज

*7* धर्म की बर्बादी क्यों? ‘शरबत जिहाद’ के बाद बाबा रामदेव की पतंजलि का एक और हमला

*8* भारत के विधायी इतिहास में पहली बार तमिलनाडु सरकार ने राज्यपाल या राष्ट्रपति की मंजूरी के बिना 10 कानून लागू किए हैं। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली द्रमुक सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को आधार बनाकर इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

*9* अश्लील टिप्पणी करने वाले तमिलनाडु के मंत्री पोनमुडी ने माफी मांगी, बोले- मुझे खेद है मेरे भाषण ने लोगों को ठेस पहुंचाई

*10* शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) द्वारा अपने मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित यह संपादकीय, कांग्रेस पार्टी की रणनीति और ‘इंडिया’ गठबंधन के भविष्य को लेकर गंभीर सवाल उठाता है। संपादकीय में कहा गया है कि कांग्रेस ने अहमदाबाद अधिवेशन में केवल अपने संगठन और नेतृत्व को केंद्र में रखा, जबकि देश की व्यापक राजनीति और ‘इंडिया’ गठबंधन के भविष्य पर कोई ठोस चर्चा नहीं की गई

*11* देश में सबसे ज्यादा बुजुर्ग केरल में, यहां बुजुर्ग आयोग बनाया गया, 21 लाख से ज्यादा घरों में सिर्फ बूढ़े; राज्य में 94% शिक्षित आबादी

*12* जरूरत की खबर- फ्रिज का ठंडा पानी पीना नुकसानदायक, पाचन तंत्र पर पड़ता बुरा असर, हार्ट पेशेंट्स के लिए खास चेतावनी

*13* अभिषेक का शतक, हैदराबाद ने रचा इतिहास, IPL का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज, पंजाब के खिलाफ 246 रन का टारगेट हासिल किया

*14* लखनऊ ने गुजरात को 6 विकेट से हराया, पूरन और मार्करम ने फिफ्टी लगाई; बिश्नोई और शार्दूल को 2-2 विकेट

*15* SEBI चीफ ने कहा- इंडियन मार्केट सेफ और स्ट्रांग, तुहिन पांडेय ने भारतीय बाजारों के फंडामेंटल्स को भी मजबूत बताया

*16* पेट्रोल-डीजल पर ₹15लीटर तक मुनाफा, रेट नहीं घटा रहीं कंपनियां, देश में प्रति व्यक्ति मासिक ईंधन खपत औसतन 9, जिस पर 298 रु. टैक्स

*17* सनी देओल की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘जाट’ सिनेमाघरों में सजी हुई है। इस बार फिल्म ‘गदर 2’ के बाद सनी देओल दर्शकों के बीच पहुंचे हैं। फिल्म को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। इसे साउथ की तर्ज वाले एक्शन से भरपूर एंटरटेनिंग फिल्म बताया जा रहा है। इसने बंपर ओपनिंग के साथ खाता खोला।

*18* तीरंदाजी वर्ल्ड कप में भारत ने जीता गोल्ड, मिक्स कंपाउंड टीम ने अमेरिका में लहराया तिरंगा

*19* दिल्ली-यूपी में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, 400 से अधिक उड़ानें प्रभावित; IMD का अलर्ट जारी
*===============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!