Advertisement

शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*===========================*

*1* ‘शिवाजी महाराज महाराष्ट्र तक सीमित नहीं, उनकी विरासत देश के लिए प्रेरणा’, रायगढ़ में बोले अमित शाह

*2* केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शिवाजी महाराज की 345वीं पुण्यतिथि पर महाराष्ट्र के रायगढ़ किले में पहुंचे। उन्होंने शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पहले उन्होंने पचाड में शिवाजी महाराज की माता जीजाबाई को पुष्पांजलि अर्पित की।

*3* राष्ट्रपति के पास भी नहीं पूर्ण वीटो, विधेयकों पर 3 महीनों में लें फैसला; SC का ऐतिहासिक फैसला

*4* संविधान के अनुच्छेद 201 के तहत यदि कोई राज्यपाल किसी विधेयक को राष्ट्रपति के पास विचार के लिए भेजते हैं,तो राष्ट्रपति उसे मंजूरी दे सकते हैं या अस्वीकार कर सकते हैं, लेकिन इसमें कोई समय सीमा तय नहीं की गई है, जिससे वर्षों तक निर्णय लंबित रहने की स्थिति बन जाती है, कोर्ट ने कहा कि यह स्थिति राज्यों की विधान प्रक्रिया को अनिश्चितता और ठहराव की स्थिति में डाल देती है,जो कि लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है

*5* छत्तीसगढ़ -बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, CRPF और कोबरा कमांडो ने मिलकर 3 नक्सलियों को किया ढेर

*6* ​​​​​​​बंगाल के मुर्शिदाबाद सहित 4 जिलों में हिंसा, 120 गिरफ्तार, इंटरनेट बंद, 3 की मौत की खबर, 10 पुलिसकर्मी घायल; नए वक्फ कानून का विरोध

*7* ‘लोकतंत्र में विरोध स्वाभाविक, पर कानून हाथ मे लेने की इजाजत नहीं’, बंगाल के राज्यपाल की दो टूक

*8* ‘ममता बनर्जी से नहीं संभल रहा बंगाल’, शुभेंदु अधिकारी ने कर दी सेंट्रल फोर्स उतारने की मांग

*9* देशभर में UPI सर्विस करीब डेढ़ घंटे से डाउन, पेमेंट करने में आ रही दिक्कत, 20 दिन में तीसरी बार आई परेशानी

*10* ‘प्रदेश के लोग विश्वासघाती गठबंधन को बर्दाश्त नहीं करेंगे’, AIADMK-भाजपा गठबंधन पर बरसे स्टालिन

*11* LSG बनाम GT आयपीएल क्रिकेट: इकाना में होगा लखनऊ और गुजरात का मुकाबला, दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा मुकाबला

*12* डबल हेडर में आज SRH vs PBKS, लगातार 4 हार के बाद हैदराबाद के लिए जीत जरूरी, हेड टु हेड में सनराइजर्स आगे

*13* UPI की सर्विस दोबारा शुरू हुईं, Paytm, PhonePe और Google Pay यूजर्स को मिली राहत

*14* FY25 में रिकॉर्ड 9.19 करोड़ लोगों ने ITR फाइल किया, देश में 10 हजार से ज्यादा लोगों की आय 10 करोड़ से ज्यादा

*15* आज आखिरी दिन, रजिस्टर हो या भुगतो; ट्रंप प्रशासन की विदेशी नागरिकों को सीधी चेतावनी
*==============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!