Advertisement

सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

*===============================*

*1* अमित शाह बोले: एमएसएमई हमारी सबसे बड़ी पूंजी; नए पारिस्थितिकी तंत्र के लिए स्टार्टअप के साथ हो एकीकृत

*2* शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले करीब 11 सालों में देश के हर क्षेत्र में अनेक प्रकार की व्यवस्था, विकास और वैश्विक लीडर बनाने की दिशा में भारत आगे बढ़ा है। पिछले लगभग 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में होलिस्टिक, मल्टीडायमेंशनल और संपूर्ण सरकार अप्रोच के कारण कई उपलब्धियां देश ने हासिल की हैं।

*3* देश के विकास में गुजरात का बड़ा योगदान ,शाह ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तत्कालीन गुजरात सरकार चैंबर के साथ सार्थक चर्चा करने के बाद व्यापारियों, उद्योगपतियों और लघु उद्योगपतियों की बात सुनकर निर्णय लेती थी। पीएम मोदी ने उस समय नीति बनाई थी कि यदि इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा तो अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, अर्थव्यवस्था मजबूत होगी तो हर नागरिक के जीवन में अपने आप सुविधा आएगी।

*4* दिल्ली में आयुष्मान योजना के गुरुवार से लागू होने के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि- हम सबके लिए आज का दिन ऐतिहासिक है, क्योंकि लंबे समय के इंतजार के बाद आज दिल्ली में ‘आयुष्मान भारत योजना’ तथा आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन लागू हुआ है।

*5* दिल्ली के लगभग 2.35 लाख परिवारों को 10-10 लाख रूपये के मुफ्त इलाज सुविधा लेने का रास्ता साफ हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने इस अवसर पर कहा कि अच्छी और खराब सरकारों के बीच यही फर्क होता है। एक गलत सरकार के कारण 10 साल तक दिल्ली के लोग जिस योजना का लाभ नहीं ले सके,

*6* ‘अमेरिका से भी अच्छा होगा नेशनल हाइवे नेटवर्क’, मध्यप्रदेश के लोगों से नितिन गडकरी ने किया बड़ा वादा, गडकरी ने कहा मैं मध्यप्रदेश की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हु कि आने वाले दो साल के अंदर प्रदेश की नेशनल हाईवे सड़क नेटवर्क अमेरिका से भी अच्छा बनेगा,और जो भी वादा करते हैं उसे डंके की चोट पर पूरा करते हैं

*7* तहव्वुर राणा : भाजपा बोली- कांग्रेस माफी मांगे, सफल प्रत्यर्पण आतंक के खिलाफ मोदी सरकार की सख्त नीति का प्रमाण

*8* ‘मोदी जी शेर की तरह हैं’, 26/11 के पीड़ित नटवरलाल रोटावन बोले- फांसी पर लटका दिया जाए तहव्वुर राणा

*9* आतंकी तहव्वुर राणा 18 दिन की NIA कस्टडी में, एजेंसी ने 20 दिन की रिमांड मांगी थी; कल अमेरिका से भारत लाया गया

*10* MNS अध्यक्ष राज ठाकरे की बैंक एसोसिएशन को चिट्ठी, लिखा- मराठी में काम करने का निर्देश दें वरना हालात बिगड़ने पर बैंक जिम्मेदार होंगे

*11* राजस्थान में नई रेल लाइन को मंजूरी, जोधपुर और बीकानेर से जैसलमेर पहुंचना होगा आसान

*12* चिंताजनक: हर पांचवां भारतीय विटामिन डी की कमी से पीड़ित; शहरीकरण, बढ़ता प्रदूषण और आधुनिक जीवनशैली बनी वजह

*13* अमेरिकी बाजार 4% गिरा, कल 12% तक चढ़ा था, नाईकी, इंटेल के शेयर 8% तक टूटे, आज जापान का बाजार 5% निचे गिरावट पर कर रहा है कारोबार

*14* चीन के ऊपर अब 125% से बढ़कर 145% ट्रंप ने लगाया टैरिफ, 8 दिन में तीसरी बार बढ़ाया

*15* गोल्डमैन ने अमेरिका में 65% मंदी का अनुमान वापस लिया, टैरिफ नीति पर 90 दिन की रोक के बाद घटाई आशंका; रिसेशन के अब 45% चांस

*16* FY25 की चौथी तिमाही में TCS को ₹12,293 करोड़ मुनाफा, सालाना आधार पर 1.67% कम हुआ, रेवेन्यू 5% बढ़ा; 30 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देगी कंपनी

*17* राहुल की मैच विनिंग पारी से जीती दिल्ली, RCB को 6 विकेट से हराया; बेंगलुरु को सॉल्ट का रनआउट भारी पड़ा

*18* यूपी-बिहार में बारिश-बिजली से 73 की मौत, राजस्थान में पारा 44.3°C पहुंचा, MP के 30 जिलों में लू की चेतावनी; हिमाचल के चमोली में बादल फटा
*==============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!