Advertisement

सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम
शर्मा

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

*=============================*

*ट्रम्प एक बार फिर पलटे, 90 दिनों के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ रोका, चीन पर बढ़ाकर 125% किया; कहा- चीन को पता चलेगा कि US को लूटने के दिन गए*

*ट्रंप के बड़े ऐलान से अमेरिका बाजार 12% बढ़त के साथ बंद, जापान के बाजार आज 10% बढ़त पर, माहावीर जंयती के कारण आज भारतीय बाजार बंद,कल भारतीय बाजारों में बड़ी बढ़त की पुरी संभावना*

*1* ‘बंगाल में ममता के सत्ता से हटने पर ही खत्म होगी घुसपैठ’, अमित शाह ने दीदी पर जमकर बोला हमला

*2* अमित शाह ने स्पष्ट किया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव जदयू नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। कहा कि विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए को घुसपैठियों में वोट बैंक दिखता है।

*3* नए संकल्पों के साथ कांग्रेस की गुजरात जीत की तैयारी, खरगे बोले- हम सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष के लिए तैयार

*4* ‘कहां गई 56 इंच की छाती?’ राहुल गांधी बोले- बांग्लादेश का राष्ट्रपति उल्टा बयान देता है और पीएम नरेंद्र मोदी उसके साथ बैठे हैं

*5* गुजरात में कांग्रेस का 84वां अधिवेशन, राहुल बोले- वक्फ बिल संविधान पर हमला, इसके बाद RSS क्रिश्चियंस पर आक्रमण करेगी

*6* ‘आरक्षण में 50 परसेंट की दीवार को हम तोड़ देंगे’, CWC की बैठक में राहुल गांधी ने कह दी बड़ी बात

*7* अमेरिकी टैरिफ के मुद्दे पर राहुल ने कहा, पहले मोदी अमेरिका जाते थे। राष्ट्रपति ट्रंप के गले मिलते थे। अब आपने ट्रंप से गले मिलने वाली फोटो देखी। ट्रंप ने नए टैरिफ लगा दिए। मोदी जी की चूं तक नहीं निकली। जनता का ध्यान वहां न जाए, संसद में ड्रामा करवाया। सच ये है कि आर्थिक तूफान आने वाला है। कोरोना में मोदी जी ने थाली बजवाई थी। अब कहां छिप गए हैं?

*8* आज भारत आएगा मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा, 26/11 हमले के पीड़ित बोले- उसे कसाब की तरह न पालें

*9* ‘सरकारी विभागों में इलेक्ट्रिक वाहनों का हो उपयोग’, प्रदूषण में कमी लाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को निर्देश

*10* तमिलनाडु-आंध्र प्रदेश में ₹1332 करोड़ का रेल प्रोजेक्ट मंजूर, 14 लाख लोगों तक कनेक्टिविटी बढ़ेगी; कैबिनेट बैठक में फैसला

*11* बंगाल में नहीं लागू होगा वक्फ संशोधन कानून, दीदी करेंगी आपकी संपत्ति की रक्षा, ममता बनर्जी का ऐलान

*12* चीन ने अमेरिका पर 84% जवाबी टैरिफ लगाया, आज से लागू होगा; अमेरिका के 104% टैरिफ के बाद उठाया कदम

*13* ट्रंप ने पीछे खींचे कदम, 90 दिनों के लिए टैरिफ रोका…लेकिन चीन पर रहम नहीं, लगाया 125 फीसदी टैक्स

*14* उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत भीषण गर्मी और लू की चपेट में है। बुधवार को हिमाचल के मैदानी क्षेत्रों से लेकर पश्चिमी व पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और राष्ट्रीय राजधानी समेत 10 राज्यों के ज्यादातर हिस्से आसमान से बरसती आग से उबलते रहे। अप्रैल के महीने में ही मई और जून जैसी गर्मी का अहसास हो रहा है। दूसरी ओर दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में बारिश और जम्मू-कश्मीर में ओलावृष्टि हो रही है

*15* बड़े टारगेट के सामने बिखरी राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटंस ने 58 रन से हराया, प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट लिए
*==============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!