Advertisement

कोटासर गांव की श्री करणी गौशाला में आज रामनवमी के पावन पर्व पर चैत्र नवरात्रि पूजा हवन अनुष्ठान के साथ हुई संपन्न। गो सेवा कर भगवान श्री राम का मनाया जन्म दिवस ।

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी

कोटासर करणी गौशाला में चैत्र नवरात्रि हवन अनुष्ठान के साथ हुआ पूर्ण, कमेटी ने मनाया राम जन्मोत्सव

श्री करणी गौ सेवा समिति कोटासर गौशाला परिसर में स्थित करणी माता मंदिर पर 9 दिवसीय चैत्र नवरात्र की विशेष पूजा दुर्गा पाठ आज हवन अनुष्ठान के दौरान पंडित श्री विजय कुमार जाजड़ा पंडित श्री गोविंद राम जी जाजड़ा दुलचासर के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ हवन पूर्णाहुति करवाई । चैत्र नवरात्र का अनुष्ठान संपन्न करवाया मुख्य यजमान के रूप में पुजारी ओम सिंह भाटी रहे गांव के ही पूनम चंद सारण माल सिंह राठौड़ एवं ग्रामीणों ने घी खोपरे की आहूतियां देते हुए सुख समृद्धि की कामना की भामाशाहों ने बढ़ चढ़कर चैत्र नवरात्र की पूजा अर्चना में एवं करणी माता मंदिर दर्शन में भाग लिया इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। एवं भामाशाहों ने पूर्णाहुति के दौरान गौ गौशाला की गो माताओं गुड़ व हरी सब्जियों के फल का भोग लगाकर राम लला का जन्मोत्सव मनाया।गौशाला कमेटी ने भगवान श्रीराम का जन्म दिवस मनाया ध्वज पताका फहराते हुए जय जय श्री राम के नारे गगनभेदी नारे लगाए समस्त ग्राम वासियों ने गौशाला परिसर में गौ सेवा हेतु श्रमदान किया।

गौशाला के भामाशाह चेन्नई प्रवासी रामेश्वर लाल छड़िया सुथार कुचोर अगुणी ने 21मण हरी सब्जीफल गौवंश को भोग लगाकर वैवाहिक वर्षगांठ मनाई

गांव कुचोर अगुणी के चेन्नई प्रवासी रामेश्वर लाल सुथार ने एवं अपनी जीवन संगिनी श्रीमती मैना देवी सुथार दोनों ने 5000रू की पावन राशी समर्पित कर गोवंश को 21मण हरी सब्जी फल गौ माता को समर्पित कर वैवाहिक वर्षगांठ मनाई गौशाला कमेटी ने खुशहाल दांपत्य जीवन है तो मंगल की कामना करते हुए बधाई दी । गौशाला प्रबंधक ने बताया कि रामेश्वर लाल के द्वारा गौशाला में शुरू से लेकर अनवरत गौ सेवा चल रही है एवं भामाशाह का पूरा परिवार गौ सेवा से जुड़ा है।


नवरात्रि पर 9 गोसखाओ ले लिया गो संकल्प आज हुआ पूर्ण की गौसेवा

चैत्र नवरात्र के पर्व पर नौ दिवसीय मूंग चूरी का पावन भंडारा पर्यावरण प्रेमी रमेश कुमार बोहरा बीकानेर के द्वारा नो गोसखाओं के द्वारा लगातार समर्पित किया गया आज का भंडारा रामदेव जोशी बीकानेर के द्वारा भोग लगाया गया गौशाला कमेटी ने आभार जताया।

रामनवमीं के पावन पर्व पर भामाशाहों ने बढ़ -चढ़कर की गौसेवा

रामनवमी के पावन अवसर पर भगवान श्री राम के जन्मोत्सव पर गौशाला के भामाशाह दिल्ली प्रवासी गोपाल महिया दुलचासर ने गोसेवार्थ 5100 की पावन राशी समर्पित करते हुए गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया गौशाला कमेटी ने गोपाल महिया का आभार जताया वहीं मुंबई प्रवासी रामेश्वर लाल सुथार दुलचासर ने 1100 रू की राशि समर्पित करते हुए रामनवमी के पर्व पर गौ वंश को हरा चारा पालक के रूप में गोवंश को समर्पित कर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया। थाने महाराष्ट्र प्रवासी सरिता पवन मित्तल भिवानी ने अपने पूर्वज स्वर्गीय सेठ रामेश्वर लाल मित्तल की पुण्यतिथि पर 2100रू की राशि समर्पित कर हरी सब्जियां फल गौ वंश को खिलाकर की आत्म शांति कामना की गौशाला कमेटी ने आत्म शांति की कामना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!