Advertisement

बजरंग दल ने भगत सिंह सुखदेव तथा राजगुरु को किया श्रद्धांजलि समर्पित

बजरंग दल ने भगत सिंह सुखदेव तथा राजगुरु को किया श्रद्धांजलि समर्पित

बस्ती उत्तर प्रदेश से शिवेश शुक्ला की रिपोर्ट

बस्ती।बजरंग दल बस्ती के तत्वावधान में बस्ती के झंडा चौराहा (शास्त्री चौके) पर युवा नेता मनमोहन तिवारी के नेतृत्व में बजरंग दल से स्नेह पांडेय , अनिल प्रजापति,भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रभात गौतम, तथा बस्ती शिवसेना प्रमुख प्रमोद पांडेय जी, समाजसेवी अजय मिश्रा के साथ बजरंग दल तथा शिवसेना के पदाधिकारी व सदस्य मिलकर भारत की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वोच्च आत्म बलिदान देने वाले भगत सिंह सुखदेव तथा राजगुरु को श्रद्धांजलि समर्पित किया इस अवसर पर आए मुख्य अतिथि संजय द्विवेदी “मनुवादी” ने हिंदुओं में इतिहास बोध तथा संस्कृति पर गर्व करने का करण के साथ उन विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डाला जिसके कारण भारतीय हिंदू समाज विघटित हो रहा है ।

 

8 सूत्रीय मांगपत्र पर अपना मत प्रकट किया। इस अवसर पर मनमोहन तिवारी ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को राष्ट्रीय महापुरुष तथा उनके जयंती को राष्ट्रीय समरसता दिवस के रूप में घोषित करने के साथ-साथ बस्ती में बाबासाहेब के नाम पर एक विश्वविद्यालय बनवाने की मांग की। श्री प्रमोद पांडेय जी ने इस अवसर पर हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी हिंदू त्योहारों पर विभिन्न प्रकार के हुड़दंग तथा सामाजिक सौहार्द बिगड़ने वालों को तुरंत सुधर जाने की नसीहत दी स्नेह पांडेय जी ने कहा यदि प्रशासन इस पर त्वरित कार्यवाही नहीं करते। तो बजरंग दल इसे अपने स्तर पर निपटने के लिए बाध्य होगा। अजय मिश्रा ने अपने सभी सहयोगियों के साथ मिलकर उनके साथ देने का संकल्प ज्ञापित किया अंत में मनमोहन तिवारी जी के नेतृत्व में राष्ट्रपति जी को प्रेषित विज्ञप्ति को जिला अधिकारी महोदय को सौपा गया।

 

इस अवसर पर जिसमें मुख्यत के रूप में डॉक्टर संजय द्विवेदी, प्रमोद पांडे शिवसेना जिला प्रमुख, स्नेह पाण्डेय जिला गौरक्षा प्रमुख बजरंग दल बस्ती, जिला सह संयोजक राहुल पाण्डेय जी,अनिल प्रजापति जी जिला बलो उपासना प्रमुख, सोनू चौहान जी जिला मिलन प्रमुख, जिला अध्यक्ष कृष्णा चौधरी प्रखंड गोरक्षा प्रमुख, राजकुमार जी, सदानन्द सैनी , गिरजेश कनौजिया, अमरदीप चौहान जी,राजू चौहान, अर्जुन गौतम जी, राजकुमार कनौजिया जी, सुजीत कुमार प्रजापति जी,राजन मिश्रा जी, सुशील प्रजापति जी ,अजय मिश्रा जी, दुर्गा चौरसिया जी, पृथ्वी चौधरी जी, राजन चौहान जी, मुकेश कनौजिया, रजनीश शुक्ला, अशोक यादव, रमेश कुमार वर्मा, रवि शर्मा जी, अनिल यादव,सूरज गौड़ जी , फूलचंद गुप्ता, संदीप यादव, अमरिंदर सिंह, भोला यादव, सत्यव्रत यादव, गोमती यादव, अमर पांडे, नितिन पांडे, राजमणि पांडे, श्रीकांत पांडे, सुरेश भट्ट, रामकुमार भट्ट, विनय कुमार भट्ट, इत्यादि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!