Advertisement

बिछड़े को मिलवाया परिवार से।

बिछड़े को मिलवाया परिवार से।

गंगानगर/सूरतगढ़ भौमिक कल्याण सेवा अनाथ आश्रम सूरतगढ़ जिला श्री गंगानगर मे भौमिक कल्याण सेवा अनाथ आश्रम के अध्यक्ष नरेंद्र कामड़ ने सत्यार्थ न्यूज चैनल को बताया कि जिस पिछड़े व्यक्ति को परिवार से मिलवाया है। वह अपनी संस्था से 2700 किलोमीटर दूर का है। भौमिक कल्याण सेवा अनाथ आश्रम संस्था ने इस वर्ष में 55 से 60 व्यक्तियों को परिवार से मिलवाया है।

सत्यार्थ न्यूज चैनल जिला हनुमानगढ़ संवाददाता अलिशेर नोहर हनुमानगढ़ राजस्थान। +919785510338

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!