गंगेश कुमार पाण्डेय
(ब्यूरोचीफ) सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
होली का उल्लास बाजार से लेकर घरों तक छा गया है।
बुधवार को लोगों ने त्योहार की तैयारियां कीं। बाजार गुलजार रहे। लोगों ने रंग, गुलाल, मुखौटा, पिचकारी के साथ चिप्स, पापड़, मिठाई और कपड़ों की खरीदारी की। दोपहर बाद शिक्षण संस्थानों में छुट्टी होने के बाद विद्यार्थियों ने खूब अबीर गुलाल उड़ाया।
जिले में बृहस्पतिवार को होलिका दहन किया जाएगा। लोग शुक्रवार को रंग-गुलाल उड़ाएंगे। मेहमानों का स्वागत करने के लिए दो दिन पहले से घरों में गुझिया व दूसरे पकवान बनाए जाने लगे। लोगों ने होली के लिए रंग-गुलाल, पिचकारी के साथ चिप्स, पापड़, मिठाई और कपड़ों की खरीदारी की।
शेर व गोरिल्ला वाले मुखौटे की बढ़ी बिक्री
होली त्योहार के लिए शहर के सब्जी मंडी, ठठेरी बाजार, चौक, शाहगंज चौराहा, गोलाघाट व जीएन रोड पर लोगों की भारी भीड़ रही। चौक स्थित दुकानदार हनुमान प्रसाद ने बताया कि होली के लिए बच्चे डरावने मुखौटे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। गोरिल्ला और शेर वाले मुखौटे की मांग बढ़ी है। मुखौटे का रेट 60 से लेकर 120 रुपये तक है। सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
प्राकृतिक अबीर और गुलाल से खेलेंगे होली
आम जनमानस का रुझान अब प्राकृतिक और हानि रहित रंगों, अबीर-गुलाल की तरफ ज्यादा है। इनकी बिक्री भी खूब हो रही है। इस बार लोग शुद्ध खोवा की खरीद के लिए सावधान हैं। होलिका में गाय के गोबर की कंडियों के प्रति भी लोगों का ज्यादा रुझान है। प्राकृतिक अबीर गुलाल और फूलों की पंखड़ियों से होली खेलने के लिए नगर में भ्रमण करते हुए पारंपरिक व संस्कारिक होली का समाज को एक संदेश देने की योजना बनाई गई है। – अनूप कुमार श्रीवास्तव, प्रदेश संगठन मंत्री भारतीय उद्योग व्यापार मंडल।
इन स्थानों पर होता है होलिका दहन
शहर समेत ग्रामीण अंचल में होलिका दहन किया जाता है। शहर के शाहगंज चौराहा, डाकखाना चौराहा, कुड़वारनाका, चौक, विवेकनगर, बढ़ैयावीर, सीताकुंड, गभड़िया, दरियापुर तिराहा, करौंदिया समेत सभी 25 वार्डों में होलिका जलाई जाती है। बृहस्पतिवार रात होलिका दहन किया जाएगा। गांव और शहर के युवा वर्ग के लोग बच्चों को लेकर घर-घर पहुंच होलिका जलाने के लिए लकड़ी इकट्ठा कर रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में जहां हिंदू आबादी है, उस ग्राम पंचायत के सभी पुरवों में होलिका दहन किया जाएगा।
आपसी सौहार्द के साथ मनाएं रमजान और होली
सुल्तानपुर। जिले में इस बार शुक्रवार को होली और रमजान का दूसरा जुमा एक साथ पड़ रहा है। होली का रंग सुबह से उड़ना शुरू हो जाता है। दोपहर में मुस्लिम समाज के लोग मस्जिदों में जुमा की नमाज अदा करेंगे। शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन की ओर से पीस कमेटी की बैठकें की जा रही हैं। बैठकों में दोनों संप्रदाय के प्रबुद्धजनों को बुलाया जा रहा है। अंत में निष्कर्ष यह निकलकर सामने आया कि रमजान के दूसरे जुमा की नमाज दो बजे करने पर सहमति बनी और सुबह से डेढ़ बजे तक होली खेलने का निर्णय लिया गया। धर्मगुरुओं ने भी रमजान और होली का त्योहार आपसी सौहार्द के साथ मनाने की आम जनमानस से अपील की।
बना रहे आपसी सौहार्द
शुक्रवार को होली और रमजान माह के दूसरे जुमे की नमाज भी है। सभी को एक-दूसरे के साथ मिलकर होली व नमाज के समय सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की जरूरत है। पुलिस ने संवेदनशील जगहों पर नमाज के समय में परिवर्तन किया है। इससे आपसी सौहार्द बना रहेगा। – पं. राजेंद्र प्रसाद, पुजारी लोहरामऊ देवी धाम
एक-दूसरे की भावनाओं का रखें ख्याल
शुक्रवार को रंगोत्सव का पर्व होली मनाई जाएगी। इसी दिन रमजान का दूसरा जुमा भी है। जिले का कोई भी पर्व हो, दोनों समुदाय के लोग शामिल होते हैं। भाईचारा के साथ पवित्र रमजान पर्व काे ध्यान रखते हुए आपसी भेदभाव को भूलकर सौहार्द के साथ होली का त्योहार मनाएं। पं. रमाकांत पांडेय, पुजारी चौक हनुमानगढ़ी।
कायम रहे गंगा-जमुनी तहजीब
इस्लाम धर्म कहता है कि जिस देश में रहो, उसके वफादार बनकर रहो। देश से मोहब्बत करना हमारा ईमान है। हिंदुस्तान एक गुलदस्ते की तरह है, जिसमें हर धर्म के फूल खिले हैं। जिले की गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल दी जाती है। होली और जुमा को ध्यान में रखते हुए त्योहार मनाने में सहयोग करें। – मौलाना मो. जाफर खान, जामा मस्जिद अमहट।
मोहल्ले या नजदीकी मस्जिद में पढ़ें जुमा की नमाज
जिले के मुस्लिम उलेमाओं ने अपील किया है कि होली और जुमा एक ही दिन है। प्रशासन के निर्देश के क्रम में जुमा को सभी मस्जिदों में दो बजे नमाज अदा की जाएगी। सभी मुस्लिम भाई अपने मोहल्ले या नजदीकी मस्जिद में ही जुमा की नमाज अदा करें। जब तक रंग न बंद हो, घरों से न निकलें।
– मौलाना मो. उस्मान कासमी, मरकज मस्जिद चौक।