Advertisement

तेंदूपत्ता शाखकर्तन के संबंध में प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित,

तेंदूपत्ता शाखकर्तन के संबंध में प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित,

इस वर्ष 22 हजार मानक बोरा तेन्दूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य,

जिले के 32 हजार 500 संग्राहकों को 12.10 करोड़ रूपए से अधिक का किया जाएगा भुगतान

सूरज यादव– गौरेला पेंड्रा मरवाही। छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के अन्तर्गत संचालित जिला यूनियन मरवाही मे आगामी तेन्दूपत्ता संग्रहण सीजन वर्ष 2025 के लिए शाखकर्तन के संबंध में प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को मड़ना काष्ठागार परिसर में किया गया। कार्यशाला मे वनमण्डलाधिकारी एवं जिला यूनियन के प्रबंध संचालक श्री रौनक गोयल, उप वनण्डलाधिकारी श्री आर.के सिदार, उप प्रबंध संचालक एस. ए. खान, जिला यूनियन के उपाध्यक्ष श्री शिवराम सिंह मार्को, संचालक मण्डल के सदस्यगण, सभी 16 लघु वनोपज समितियों के प्रबंधक एवं 186 फड़ों के फड़मुंशी, जनप्रतिनिधि, क्रेता प्रतिनिधि एवं शाखकर्तन करने वाले संग्राहक शामिल हुए। कार्यशाला में तेन्दूपत्ता शाखकर्तन से लेकर भण्डारण तक की जानकारी दी गई। उप वनक्षेत्रपाल आर.डी. साहू, ए तिवारी, समिति प्रबंधकों एवं फड़ मुंशियो ने अपने अनुभव भी साझा किए। कार्यशाला में वनमण्डलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष तेन्दूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य 22 हजार मानक बोरा है। जिले में तेन्दूपत्ता संग्राहकों की संख्या 32 हजार 500 है। संग्राहकों को 12 करोड़ 10 लाख रूपए से अधिक का भुगतान किया जाएगा। वनमण्डलाधिकारी ने बताया कि राज्य शासन द्वारा तेन्दूपत्ता संग्रहण दर 4000 रूपए से बढ़ाकर 5500 रूपए कर दिया गया है। इसी तरह शाखकर्तन का दर भी इस वर्ष 15 रूपए प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 70 रूपए प्रति मानक बोरा कर दिया गया है। शाखकर्तन करने वाले श्रमिकों को भी बढ़ी हुई दर से लगभग 15 लाख 40 हजार रूपए का भुगतान किया जाएगा। शाखकर्तन का कार्य एक सप्ताह मे पूर्ण कर लिया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!