Advertisement

तूफानी बरसात के साथ ओलावृष्टि का तांडव, श्रीडूंगरगढ़ अंचल सहित आसपास के इलाकों में गिरे ओले, देखे फोटो सहित खबर

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा

श्रीडूंगरगढ़ पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण तीन चार दिनों से मौसम पूरी तरह बदला हुआ नजर आ रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते आज सुबह श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के कई गांवों में हल्की बरसात हुई। उसके बाद एक बार तो मौसम पूरी तरह साफ हो गया। लेकिन दोपहर के बाद एकाएक आसमान में काले बादलों ने फिर डेरा डाल दिया और देखते देखते ही आसमान में बिजलियां चमकने के साथ ही गड़गड़ाहट शुरू हो गई। शाम को श्रीडूंगरगढ़ अंचल के बिंझासर,डेलवा की रोही में बरसात के साथ चने के आकार के ओले गिरे। इसके साथ ही आसपास के खारड़ा गांव में भी जोरदार बारिश हुई। लूणकरणसर अंचल के भी कई गांवों में शाम को बरसात के साथ ओलावृष्टि हुईं तथा सरदारशहर तहसील के कई गांवों में शाम को ओलावृष्टि ने जमकर तांडव मचाया। यहां कई गांवों में नींबू के आकार के ओले गिरे। जमकर हुई ओलावृष्टि ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है। पश्चिमी विक्षोभ का असर शनिवार को भी जारी रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। लोडेरा बिंझासर,पूनरासर सहित कई गांवों में हैं। बरसात का दौर फिर से शुरू होने के समाचार मिल रहे है।


सीमावर्ती खारड़ा गांव में हुई अच्छी बरसात।


श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव बिंजासर डेलवा की रोही में बरसात के साथ गिरे चने के आकार के ओले।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!