एक भी दिव्यांगजन शासन की योजनाओं से अछूता न रहे- सांसद श्रीमती राय

दिव्यांग जनों के कल्याण तथा उन्हें सशक्त बनाने सरकार द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे हैं- विधायक श्री नरेन्द्र सिंह
सामाजिक अधिकारिता शिविर में 436 दिव्यांगजनों एवं 588 वरिष्ठजनों को लगभग 1.31 करोड़ रूपये से अधिक की लागत के सहायक उपकरणों का किया गया वितरण
भिण्ड 19 फरवरी 2025/
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) तथा जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से सामाजिक अधिकारिता शिविर अंतर्गत एडिप/राष्ट्रीय व्योश्री योजनान्तर्गत दिव्यांगजन एवं वरिष्ठजन हेतु निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन आज निराला रंग बिहार मेला ग्राउण्ड भिण्ड में किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय, क्षेत्रीय विधायक श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह, कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव, एसडीएम भिण्ड श्री अखिलेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, दिव्यांग बंधु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय, विधायक भिण्ड श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय ने उपस्थित जनों को संबोधित कर कहा कि हमारे जिले का एक भी दिव्यांग जन शासन की योजनाओं से अछूता न रहे, इसीलिए उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने के लिए आज जिले के दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों को सहायक उपकरणों का वितरण किया जा रहा है। इन सहायक उपकरणों को यहां उपस्थित दिव्यांगजन एवं वरिष्ठजन लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो दिव्यांगजन इस शिविर में मोट्राइज्ड बैटरी चलित साइकिल या अन्य उपकरण पाने से वंचित रह गए हैं उनके पंजीयन एवं जिले में दिव्यांगजनों को चिन्हित कर उन्हें आगामी शिविर में उपकरण बांटे जाएंगे। उन्होंने कहा सहायक उपकरण दिव्यांगजन को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने तथा देश के विकास में योगदान देने का अवसर देते हैं। इन शिविरों में पूरी पारदर्शिता के साथ कृत्रिम उपकरणों का वितरण किया जा रहा है।

विधायक भिण्ड श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांग जनों के कल्याण तथा उन्हें सशक्त बनाने हेतु लगातार कार्य किए जा रहे हैं। शासन की कल्याणकारी योजनाओं से दिव्यांगों को विकास के पूरे अवसर दिए जा रहे हैं। यह शिविर भी दिव्यांगों की सेवा का उत्तम उदाहरण है।
सामाजिक अधिकारिता शिविर में एडिप योजनान्तर्गत जिला भिण्ड में निकाय स्तर पर दिनांक 16 अक्टूबर 2024 से 21 अक्टूबर 2024 तक आयोजित शिविरों में चिन्हांकित 436 दिव्यागजनों को 91 लाख 85 हजार 990 रूपये की लागत के 595 सहायक उपकरणों का वितरण किया गया।
व्योश्री योजनान्तर्गत जिला भिण्ड में निकाय स्तर पर दिनांक 01 दिसम्बर 2024 से 06 दिसम्बर 2024 तक आयोजित शिविरों में चिन्हांकित 588 वरिष्ठजनों को 39 लाख 42 हजार 431 रूपये की लागत के 3307 सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। जिन सहायक उपकरणों का वितरण किया गया है उनमें मोटर ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर कम्बोड के साथ, वैसाखी, स्मार्ट केन (नेत्रहीन के लिये छडी), मानसिक बच्चों के शिक्षण सामग्री किट, राईटहेण्ड चलित ट्राईसाईकिल, बोथहेण्ड चलित ट्राईसाईकिल, फोल्डर वॉकर, छडी, व्हील चेयर फोल्डिंग, फोम गद्दा, वॉकर बिना फोल्डिंग वाला, कॉन की मशीन डिजिटल, कृत्रिम अंग हाथ एवं पैर वितरित किए गए।


















Leave a Reply