Advertisement

सोनभद्र -भाजपा सरकार में नेताओं को मिल रही धमकी, छोटे लाल खरवार सांसद के साथ पीड़ित ने एसपी को दिया पत्र लगाई गुहार

भाजपा सरकार में नेताओं को मिल रही धमकी, छोटे लाल खरवार सांसद के साथ पीड़ित ने एसपी को दिया पत्र लगाई गुहार

 

 एल आई ओ बनकर नाम पता व धमकी देने का दो व्यक्तियों पर लगा आरोप

 

सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

Mo 9580757830

सोनभद्र। समाजवादी पार्टी सांसद छोटेलाल खरवार ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना से मुलाकात करते हुए बताया कि 10 दिन पूर्व भाजपा का दामन छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन पकड़ने वाले नेता जोगिंदर मोर्य पुत्र निराला मोर्य निवासी बजरा पोस्ट पकरहट थाना पन्नूगंज तो सुबह दो फोन कॉल आए दोनों अलग-अलग नंबरों से अपने आप को एल आई ओ बताते हुए पीड़ित के नाम पता व आने-जाने का रास्ता पूछा जाने लगा और फोन के माध्यम से भाजपा छोड़ कर सपा में क्यों गए दी गई धमकी के साथ तुम्हारे साथ कुछ भी हो सकता है बात कही गई जिससे भयभीत पीड़ित सांसद छोटेलाल खरवार के पास पहुंचा आप बीती बताई जिस पर सांसद द्वारा मामले को गंभीरता लेते हुए पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर मामले में पीड़ित का पत्र डिकर मामले की उच्च स्तरीय जांच करते हुए दोषियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने को बताया वहीं सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने बताया कि जिस तरह से भाजपा सरकार में गुंडाराज चरम सीमा पर बढ़ रहा है वहीं इस तरह से अराजकता फैलाना गलत है जिसे हम घोर निंदा वह विरोध करते हैं आरोपियों की जल से जल गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की गई है यह लोकतंत्र है इसमें कोई भी व्यक्ति किसी भी पार्टी में आ जा सकता है जिसको लेकर धमकाना गलत बात है।

वहीं पीड़ित ने बताया कि भाजपा संगठन के साथ काफी सालों का मेरा संघर्ष रहा वहां मुझे सम्मान नहीं मिला तो मेरे द्वारा संगठन बदलकर कार्य किया गया जिसको लेकर आज मुझे धमकी फोन के माध्यम से दी गई मेरी उम्मीद है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई कर कर मुझे न्याय दिलाया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!