Advertisement

1.मौनी अमावस्या पर युवा विकास समिति ने की गौसेवा 2.शहीद दिवस पर महात्मा गांधी को श्रदांजलि अर्पित कर किया याद 3. श्रीडूंगरगढ़ में कार्यकर्ता स्नेह मिलन समारोह आयोजित बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग।

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत

1.मौनी अमावस्या पर युवा विकास समिति ने की गौसेवा

क्षेत्र के गांव जाखासर में मौनी अमावस्या के अवसर पर युवा विकास समिति के सदस्यों व ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से निराश्रित गौवंश के लिए लापसी खल,चुरी,गुड़ का भोग लगाया। ग्रामीणों एवं युवाओं ने अपने हाथों से गौमाता को लापसी, खल,गुड़,चुरी खिलाई एवं उनकी सेवा में जुटे रहे। इस दौरान समिति के बीरबलराम सिहाग (अध्यक्ष)सोहनराम जी सियाग,सहीराम सियाग,भूराराम रोलण,प्रभुराम रोलण जीतूसिंह,पप्पूराम नायक सहित समिति के उनके सदस्य उपस्थित रहे।

2.शहीद दिवस पर महात्मा गांधी को श्रदांजलि अर्पित कर किया याद

मुख्य बाजार स्थित गांधी पार्क में आज शहीद दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी की मूर्ति पर माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर गांधी के योगदान को याद करते हुए ‘अमर रहे’के नारे लगाए गए।समारोह में नगरपालिका के अध्यक्ष मानमल शर्मा, ईओ अविनाश शर्मा पार्षद रजत आसोपा, कन्हैयालाल गुरावा,नगरपालिका कार्मिक जितेन्द्र भोजक,कुलदीप,धनराज,राजेश,विमल कृष्णा, प्रदीप जगदीश नाथ सिद्ध,सुनील,विनोद,बबलू और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सभी ने मिलकर महात्मा गांधी के संघर्ष और बलिदान को याद किया।

3.श्रीडूंगरगढ़ में कार्यकर्ता स्नेह मिलन समारोह आयोजित बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग।

श्रीडूंगरगढ़ में मानव जन जागृति संस्थान,जयपुर के तत्त्वावधान में डॉ.अंबेडकर स्मृति भवन,सरदारशहर रोड पर कार्यकर्ता स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य एवं समाजसेवी भंवरलाल कमलिया ने की, जबकि संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला मुख्य अतिथि रहे और प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रधानाचार्य कालूराम बुनकर ने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित किया। समारोह में समाजसेवी शंकरलाल तांतेड़ा, गोपाल देवठिया, शिक्षाविद् दीपाराम सांडेला,पूर्व सरपंच लालचंद बैलासर समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। संयोजक सीताराम चालिया के नेतृत्व में अतिथियों का माल्यार्पण,शॉल और साफा भेंटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता कालूराम बुनकर ने संस्थान की गतिविधियों की जानकारी देते हुए श्रीडूंगरगढ़ में सामूहिक विवाह सम्मेलन और स्वरोजगार कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया। समारोह में रेखाराम कालवा,मालाराम सातलेरा,भगवान प्रकाश वेदांती एडवोकेट ओमप्रकाश बारोटिया प्रकाश गांधी,बजरंग सिंह राजपुरोहित,संतश्री धन्नाराम बरोड़,भरत लखासर सहित कई प्रमुख व्यक्तियों ने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर संस्थान की ओर से उपस्थित कार्यकर्ताओं का विशेष सम्मान किया गया। अंत में प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला ने सफल आयोजन के लिए सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के प्रदेश महासचिव मनराज कांटीवाल ने किया,जबकि संयोजक सीताराम चालिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!