Advertisement

सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

*===============================*

*महाकुंभ- संगम तट पर भगदड़, 14 की मौत की खबर, प्रयागराज में श्रद्धालुओं की एंट्री रोकी; अखाड़ों का अमृत स्नान रद्द; मोदी ने योगी से की बात*

*महाकुंभ का अमृत स्नान आज अखाड़े नहीं करेंगे, संगम पर हालात बेकाबू होने से संतों ने लिया फैसला; भोर में शिविर से निकले, फिर लौट आए*

*महाकुंभ में मची भगदड़ से प्रधानमंत्री मोदी परेशान, CM योगी से की बात, तुरंत मदद का निर्देश*

*आम लोगों के लिए खोले गए अखाड़ों के लिए बने रास्ते, मेला क्षेत्र में अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में*

*1* PM ने नेशनल गेम्स का उद्धाटन किया, मोदी बोले- हमने खेल बजट 3 गुना किया; खिलाड़ी मुझे PM यानी प्रधानमंत्री नहीं, परम मित्र मानते हैं

*2* पीएम मोदी ने कहा कि आज ऐसी चुनौती की बात करना चाहता हूं, हमारे देश में मोटापे की समस्या तेजी से बढ़ रही है। हर उम्र के लोग, युवा प्रभावित हो रहे। इससे डायबिटिक, हार्ट के रोग बढ़ रहे। फिट इंडिया मूवेंट से देश जागरूक हो रहा है। नेशनल गेम भी फिट और बैलेंस लाइफ सीखते हैं। उन्होंने स्टेडियम में मौजूद सभी युवाओं से फिट इंडिया का आह्वान किया

*3* पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड को अपने विकास के और रस्ते बनाने होंगे। राज्य सिर्फ चार धाम यात्रा पर निर्भर नहीं रह सकता। उत्तराखंड में शीतकालीन यात्राओं को प्रोत्साहित करना जरूरी। उत्तराखंड मेरा दूसरा घर है। मैं सर्दियों में खुद आना चाहता। लोगों से अनुरोध करूंगा कि शीतकाल में यहां जरूर आएं, यहां एडवेंचर खेल हैं।

*4* उत्तराखंड देश का ऐसा राज्य बना जिसने यूसीसी लागू किया। यूसीसी से लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी। संविधान की मूल भावना मजबूत होगी। खेल भी हमें भेदभाव की भावना से दूर करता है। यही भावना यूसीसी की भी है। किसी से कोई भेदभाव नहीं, सभी यूसीसी के लिए बराबर है- पीएम मोदी

*5* दिल्ली विधानसभा चुनाव अपडेट्स, शाह बोले- केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर यमुना में जहर मिलाने का झूठा आरोप लगाया, इससे गंदी राजनीति नहीं हो सकती

*6* डुबकी मैंने लगाई और ठंड खरगे को लग गई; गंगा वाले बयान पर अमित शाह का तंज

*7* राहुल बोले-केजरीवाल छोटी कार से आए, लेकिन शीशमहल में रहे, वे मोदी के नाम से कांपते हैं, दिल्ली दंगों में वे कहीं नहीं दिखे, आरएसएस पर भी चलाए तीर

*8* राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, कुछ दिन पहले उन्होंने कहा कि देश को आजादी मोदी के आने के बाद मिली। इसका मतलब मोहन भागवत ने संविधान, आंबेडकर जी का अपमान किया। वो कह रहे हैं जब राम मंदिर का उद्घाटन हुआ तब आजादी मिली।

*9* एस जयशंकर ने अबू धाबी के क्राउन प्रिंस से की मुलाकात, भारत-यूएई साझेदारी को और आगे बढ़ाने पर चर्चा

*10* यमुना में जहर और नरसंहार के दावे का आज रात 8 बजे तक दें सबूत; केजरीवाल को चुनाव आयोग का नोटिस

*11* तेलंगाना हाईकोर्ट का बड़ा फैसला,16 साल से कम बच्चों के रात 11 बजे के बाद सिनेमाघर जाने पर रोक

*12* अयोध्या में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है। बीते दो दिनों में छ लाख भक्तों ने रामलला के दरबार में दर्शन किए हैं। मंगलवार को हनुमानगढ़ी मंदिर के बाहर दो किलोमीटर की लंबी लाइन लग गई।

*13* जसप्रीत बुमराह ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने, अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज; 2018 में कोहली को सम्मान मिला था

*14* TVS का तीसरी तिमाही में मुनाफा 4% बढ़कर ₹618 करोड़, रेवेन्यू 10% बढ़कर ₹9,097 करोड़; अक्टूबर-दिसंबर में कंपनी ने 12 लाख गाड़ियां बेचीं

*15* तीसरा की 20 इंग्लैंड ने भारत को 26 रन से हराया, बेन डकेत के बाद ओवरटन चमके, सीरीज 2-1 पर पहुंची
*================================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!