Advertisement

सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

*==============================*

*1* मोदी ने ट्रम्प से फोन पर बात की, अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ लेने के 7 दिन बाद बातचीत; दोनों देशों के रिश्तों पर चर्चा हुई

*2* PM बोले- भारतीय युवाओं के बिना भविष्य की कल्पना नहीं, इनके पास वो शक्ति, जो 21वीं सदी में दुनिया के विकास की दिशा तय करेगी

*3* पीएम मोदी आज ओडिशा-उत्तराखंड का करेंगे दौरा, उत्कर्ष ओडिशा और 38वें राष्ट्रीय खेलों का करेंगे उद्घाटन

*4* सरकार के साथ बैठक से पहले किसान दिखाएंगे ताकत, खनौरी और शंभू बॉर्डर पर होगी महापंचायत

*5* कैलाश मानसरोवर यात्रा 5 साल बाद फिर शुरू होगी, भारत-चीन के बीच डायरेक्ट फ्लाइट भी चालू होंगी, विदेश सचिवों की मीटिंग में फैसला

*6* राहुल बोले- दलित-पिछड़ों को गुलाम बनाया जा रहा, 50% से ज्यादा आरक्षण के लिए कानून बनाएंगे; खड़गे ने कहा- गंगा स्नान से गरीबी दूर नहीं होगी

*7* गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती है क्या; महाकुंभ पर खरगे की टिप्पणी से नया विवाद

*8* केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने राहुल गांधी और खरगे को लेकर महाकुंभ पर बयान दिया, कहा कि राहुल गांधी को कुंभ में डुबकी लगानी चाहिए, क्योंकि वहां उन्हें कोई डुबाने वाला नहीं है। हालांकि, चुनाव के समय विपक्षी उन्हें जरूर डुबाने की कोशिश करेंगे। खरगे पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि खरगे कितनी भी डुबकी लगा लें, उनके पाप नहीं धुल सकते

*9* कुछ काम संसद पर तो छोड़ दें… सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाने पर घरेलू और दहेज हिंसा कानून में सुधार की मांग वाली PIL कर्ता पर भड़के जज

*10* कटड़ा-श्रीनगर वंदेभारत: अब मुश्किल नहीं वैष्णो देवी के दर्शन, झट से पहुंचेंगे श्रद्धालु; जन्नत का भी कर सकेंगे दीदार

*11* कर्नाटक CM की पत्नी को ED नोटिस, हाईकोर्ट की रोक, 10 फरवरी तक पूछताछ के लिए नहीं बुला पाएंगे; जमीन घोटाले का आरोप

*12* हिमाचल प्रदेश से प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए जा रही बस कौशांबी कनवार मोड़ हाईवे पर हाइड्रा क्रेन से टकरा गई। हादसे के बाद बस में सवार 32 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू और अन्य प्राइवेट अस्पतालों में चल रहा है। वहीं गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया

*13* तीसरी तिमाही में टाटा स्टील का मुनाफा 43% कम हुआ, रेवेन्यू भी 3% गिरकर ₹53,231 करोड़ रहा; 6 महीने में 22.30% गिरा शेयर

*14* महाकुंभ का 16वां दिन, मौनी अमावस्या से पहले भारी भीड़, अब तक 15 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, देर रात हाईलेवल मीटिंग के बाद अलर्ट जारी

*15* IND vs ENG तीसरा टी-20 आज राजकोट में, इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं, टीम इंडिया में रमनदीप या दुबे को मौका संभव
*===============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!