Advertisement

शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ -सवांददाता नरसीराम शर्मा

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*==============================*

*1* वक्फ संशोधन विधेयक को JPC की मंजूरी, इसमें 14 बदलाव, विपक्ष के सुझाव नकारे; बजट सत्र में सदन में रखी जाएगी रिपोर्ट

*2* गृह मंत्री अमित शाह परिवार संग पहुंचे महाकुंभ, संगम में स्नान डुबकी के बाद की पूजा-अर्चना; CM योगी भी रहे मौजूद

*3* विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को दावा किया कि कुछ एयरलाइनों द्वारा प्रयागराज के लिए उड़ानों के किराए में “अत्यधिक वृद्धि” के कारण श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेले में आने में “गंभीर असुविधाओं” का सामना करना पड़ रहा है। जिसके बाद सरकार से इस मुद्दे के समाधान के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया है।

*4* मध्यप्रदेश की रैली में राहुल बोले- जिस दिन संविधान खत्म होगा, कुछ नहीं बचेगा, अडाणी-अंबानी को पूरा धन पकड़ाया जा रहा, सभी कॉन्ट्रेक्ट इन्हीं को देते हैं

*5* राहुल बोले- दलित और पिछड़ों को गुलाम बनाया जा रहा, IIT-IIM के स्टूडेंट्स को नौकरी नहीं मिल रही, आपको कहां से मिलेगी

*6* दिल्ली चुनाव में केजरीवाल की 15 गारंटी, महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए, बुजुर्गों का फ्री इलाज, पानी के बिल माफ होंगे

*7* DGCA बोला- एयरलाइंस प्रयागराज की फ्लाइट्स बढ़ाएं, किराय भी उचित रहना चाहिए, कुंभ के चलते 5 गुना तक बढ़े टिकट के दाम

*8* उत्तराखंड ने रचा इतिहास…लागू हुआ UCC, सीएम ने किया पोर्टल और नियमावली का लोकार्पण

*9* पंजाब में आंबेडकर की मूर्ति पर चढ़ बरसाए हथौड़े, सूबे में तनाव; दिल्ली में चुनाव से पहले बड़ी घटना

*10* दिल्ली चुनाव अपडेट: भाजपा बोली- अरविंद केजरीवाल को बाबा साहेब अंबेडकर से नफरत, अमृतसर की घटना में उनकी मर्जी

*11* पुणे में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम से पहली मौत की आशंका, 101 एक्टिव मरीज, इनमें 19 बच्चे; इलाज महंगा, एक इंजेक्शन की कीमत 20 हजार

*12* ICC Awards: स्मृति मंधाना बनीं साल की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे क्रिकेटर,  2024 में किया था शानदार प्रदर्शन

*13* शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स निफ्टी दोनों में बड़ी गिरावट सेंसेक्स 75300 के करीब तो निफ्टी 22800 के पास कर रहा है कारोबार
*==============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!