सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त
शनिवार सुबह एक ट्रक के अनियंत्रित होकर पलटने से दो जनें घायल होने की खबर सामने आई है। ट्रक गुसाईंसर बड़ा से करीब 1 किलोमीटर आगे ही कालू रोड पर पलट गया ट्रक संतरों से भरा था और संतरे सड़क पर फैल गए है। ट्रक में सवार दो जनें 23 वर्षीय तसलीम पुत्र अतरुद्दीन निवासी मेवात हरियाणा व 25 वर्षीय आदिल निवासी भिवाड़ी घायल हो गए। ग्रामीणों ने उनकी मदद करते हुए उपजिला अस्पताल पहुंचाया व जहाँ उनका ईलाज किया गया।



















Leave a Reply