श्रीडूंगरगढ़ थाना अधिकारी का कार्यभार संभालने के बाद नवनियुक्त थाना अधिकारी जितेंद्र कुमार स्वामी ने घूमचक्कर से लेकर बाजार निरीक्षण किया। घूमचक्कर से लेकर बाजार तक खड़े वाहन चालकों से समझाइश की गई और सड़कों पर वाहन पार्किंग न करने के निर्देश दिए।उन्होंने सख्त शब्दों में कहा की सभी वाहन चालक अपने वाहनों को बीच सड़कों पर खड़ा न करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी वहीं दुकानदारों से भी समझाइश की गई कि व दुकानों के बाहर सामान ना रखें अतिक्रमण न करें सड़के चलने के लिए होती है न की सामान रखने के लिए। मुख्य बाजार में यातायात व्यवस्थाओं को लेकर जल्द ही इस पर निर्णय लेंगे ताकि आमजन को किसी भी तरह से परेशानी का सामना न करना पड़े। थाना अधिकारी ने आमजन से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें सड़कों पर अतिक्रमण न करें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

नवनियुक्त थानाधिकारी जितेन्द्र कुमार ने कार्यभार संभालते ही यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए, किया बाजार का दौरा दिए निर्देश


















Leave a Reply