मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत् ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के वार्डों में आयोजित हुए शिविर
शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ का किया वितरण
सत्यार्थ न्यूज़ लाइव
ब्यूरो चीफ
मनोज कुमार माली सोयत कला
सुसनेर नगर से जिला आगर-मालवा मध्य प्रदेश में, 13 जनवरी/मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत आमजन को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आगर-मालवा जिले की ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्र के वार्डों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु शिविरों में हितग्राही पहुंच रहे हैं। शिविरों में शासन की योजनाओं का लाभ हेतु आवेदन प्राप्त किये जा रहे है तथा पूर्व से चिन्हित हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया जा रहा है
मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत सोमवार को जिले की ग्राम पंचायत ढ़ाबला पिपलोन में आयोजित शिविर में 132 आवेदन प्राप्त हुए, जिनका मौके पर अधिकारियों द्वारा निराकरण हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया। ग्राम पंचायत बाईगांव के शिविर में 183 आवेदन प्राप्त होने पर 179 का मौके पर निराकरण किया गया। इसी के साथ ही ग्राम पंचायत पिपलोनखुर्द, नाहरखेड़ा, खनोटा सुसनेर, बोरखेड़ी कांवल, देवली, पांचारूण्डी आदि गांवों में शिविर आयोजित किये जाकर शासन की योजनाओं में लाभ पाने से वंचित व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया। शिविर स्थल पर आयुष्मान कार्ड,पेंशन कार्ड, लाडली लक्ष्मी प्रमाण-पत्र आदि का वितरण किया गया। साथ ही राजस्व महाभियान-3 अन्तर्गत कृषकों की राजस्व संबंधी समस्याओं का निराकरण एवं खसरा से आधार लिंकिंग का कार्य किया गया