सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ की बेटी और प्रसिद्ध उद्यमी भगवती बल्देवा का उद्योगपति और भामाशाह महेश बल्देवा के साथ भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया। श्रीडूंगरगढ के माहेश्वरी सेवा सदन में आयोजित सम्मान समारोह में बल्देवा दंपति को उनकी अद्वितीय उपलब्धियों के लिये सैकड़ों प्रवासी राजस्थानी उद्योगपतियों,कारोबारियों और प्रसिद्ध कथावाचक डॉ रामप्रसाद महाराज की मौजूदगी में सम्मानित किया गया। समारोह में श्रीडूंगरगढ़ और सुरजनसर बास के करीब 125 परिवारों की उपस्थिति भी रही। जो देश दुनिया से खास तौर पर इस कार्यक्रम में पहुंचे। इस भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह में श्रीडूंगरगढ़ के सैकड़ों की तादाद में लोग शामिल हुए। इस मौके पर श्रीडूंगरगढ़ की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने बल्देवा दंपति को सम्मानित करते हुए उनकी उद्यमशीलता व समाज सेवा में योगदान को सराहा और उनकी उपलब्धियों की प्रशंसा की। समारोह में भगवती बल्देवा ने अपने संबोधन में कहा कि देश और दुनिया में सम्मान मिलता रहा है लेकिन अपनी जन्मस्थली पर इस तरह का नागरिक अभिनंदन मेरे लिए सौभाग्य और गर्व की बात है। श्रीडूंगरगढ़ की मिट्टी से मुझे जो ताकत और प्रेरणा मिली है, उसी ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया है। उन्होंने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि यह वही जमीन है, जिसने उन्हें निडर बनने और ऊंचे सपने देखने की प्रेरणा दी। भगवती बल्देवा ने इस मौके पर महिलाओं को एक खास संदेश देते हुए कहा कि हर बहन और बेटी को अपने पिता और पति की बातों को सुनना और मानना चाहिए। उनके समर्थन और मार्गदर्शन से महिलाएं अपनी आकांक्षाओं को पूरा कर सकती हैं। उनका यह संदेश महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और बड़े सपने देखने की प्रेरणा देता है। इस मौके पर प्रसिद्ध उद्योगपति और भामाशाह महेश बल्देवा भी इस सम्मान से अभिभूत नजर आए। उन्होंने कहा कि राजस्थान की माटी में एक विशेष ताकत है, जो हमें आगे बढ़ने का हौसला देती है। इस धरती पर सम्मान मिलना अपने आप में खास होता है। महेश बल्देवा ने सभी से सनातन संस्कृति के मूल्यों और परंपराओं से जुड़े रहने की बात कही। इग्जोरियल बायोमैड की चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर भगवती बल्देवा और प्रवासी राजस्थानी उद्योगपति महेश बल्देवा हर्बल फार्मा के क्षेत्र में बड़ा नाम हैं। जिनकी कंपनी आयुर्वेदिक नवाचार के कारण आज 65 से अधिक देशों में लोकप्रिय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने कार्यक्रम “मन की बात” में इग्जोरियल बायोमेड के नवाचारों और उनके भारतीय आयुर्वेद को विश्व मंच पर ले जाने के प्रयासों की प्रशंसा की थी। इन्होंने राजस्थान से निकलकर ना केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता पाई है, बल्कि अपनी जन्मभूमि से भी गहरा जुड़ाव बनाए रखा है। भगवती महेश बल्देवा ने राइजिंग राजस्थान पहल के तहत अपने गृह राज्य राजस्थान में हर्बल फार्मा इंडस्ट्री में बड़े पैमाने पर निवेश किया है। यह पहल राजस्थान में न केवल रोजगार के नए अवसर लाने वाली है, बल्कि राज्य के आर्थिक विकास को भी गति देने वाली है। इतना ही नहीं भगवती महेश बल्देवा फाउंडेशन के जरिये कई तरह के सामाजिक कार्य पूरे राजस्थान में हो रहे हैं। यह फाउंडेशन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सक्षम योजना के सेंटर भी चला रहा है। जिनमें शारीरिक रूप से चैलेंज्ड बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की सेवा हो रही है।