रिपोर्टर सुधीर गोखले
सांगली जिले से
जिले में सूखे की स्थिति; पशुपालन विभाग एक करोड़ के चारा बीज बांटेगा
सांगली जिले के कई गांव में सूखे की स्थिति अभी से शुरु हो गई है । मार्च माह से ही पानी का संकट खेतीबाडी पे मंडरा रहा है । बहोत से किसान इस समस्या को लेके परेशान है । किसानों के पाले हुए पशु है उनके खाने पीने के लिये लगने वाले चारे की समस्या भी बड़ी गंभीर बनती दिखाई दे रही है । मिरज तहसील के पूर्व भाग के गाव जैसे जत, आटपाडी, क महांकाल गाव के कई क्षेत्र मे पानी कि भीषण समस्या को लेकर किसान और आम आदमी चिंतीत है । जिले मे खेती के आलावा इन पशु ओ से दूध का भी बडे पैमाने पे उत्पादन किया जाता है जो कि जिले कि अर्थव्यवस्था को बढावा देता आया है । आज के घडी मे जिले के पशु धन कि बात करे तो चौदा लाख से जादा पशु पाले जाते है । इस बार बारिश ने भी कोई काम नही किया । इसी कि वजह से इस साल जिला नियोजन समिती कि बैठक मे पशु खाद कि समस्या को लेकर गंभीर चर्चा हुवी इस मे खाद बीज के लिये लगबघ एक करोड रुपया कि राशी को मंजुरी दे दि गई । जो कि हर साल सिर्फ पचीस लाख हि रहाती है । जिले के हर तहसील से जितने किसान चारा बीज कि मांग करते है उसी हिसाब से ये बीज कि उपलब्धी किसानों को कर दि जाती है । जिला पशु विभाग ने इस साल पडे सुखे को नजर रखते सरकार से अनुदान बढकर मिलने कि मांग कि थी । जो कि मंजूर हुवी है ।