सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ भारतरत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रीडूंगरगढ़ में श्री परमार्थ बाल गोपाल गौशाला में बछड़ों को गुड़ और चारा देकर सेवा कार्य के रूप में मनाया अपने दृढ़ निश्चय, अडिग संकल्प व कुशल नेतृत्व से अजेय,अभेद्य एवं अटल भारत की नींव रखने वाले, भारत रत्न से विभूषित पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती सुशासन दिवसके अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण नमन किया। गौपाल गौशाला में सेवा कार्य में भाजपा मण्डल अध्यक्ष महावीर प्रजापत चेयरमैन मानमल शर्मा,मंडल उपाध्यक्ष मांगीलाल राठी,महामंत्री महेश राजोतिया,पार्षद जगदीश गुर्जर रजत आसोपा,मुलचंद इंदोरिया,भवानी प्रकाश तावणीयां श्यामसुंदर जोशी,कन्हैयालाल शर्मा आदि कार्यकर्ताओं ने सेवा एवं श्रमदान किया ।