अजय सोनी
सत्यार्थ न्यूज़
गाडरवारा
“मैं भी मोदी” अभियान को युवा शक्ति का समर्थन।
स्वाभिमानी भारतीय संघ का विशेष अभियान।
अध्यक्ष नीरज ढींगरा के नेतृत्व में हुआ पूरा आयोजन।
गाडरवाड़ा।
स्वाभिमानी भारतीय संघ के तत्वाधान में ‘‘मैं भी मोदी’’ अभियान को राष्ट्रीय स्तर पर पूरे देश में प्रारंभ किया गया है। इसी के तहत “मैं भी मोदी” अभियान कार्यक्रम का आयोजन चीचली में किया गया। जिसमे युवाओं ने बड़ी संख्या में अपनी सहभागिता निभाते हुए “मैं भी मोदी” अभियान को समर्थन दिया।
स्वाभिमानी भारतीय संघ के अध्यक्ष नीरज ढींगरा ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वयं को “मैं भी मोदी” मानकर आत्म परीक्षण करके अपनी शक्तियों को जागृत करने और भविष्य के मोदी के रूप में स्वयं को स्थापित कर विकसित भारत के निर्माण की पहल से है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के व्यक्तित्व का वर्णन करते हुए उनकी संकल्पशीलता, निडरता, मातृभक्ति और स्वाभिमानी व्यक्तित्व के विषय में बताते हुए युवाओं को स्वयं का आत्म परीक्षण करने के लिए प्रेरित किया और विकसित भारत के लिए श्रेष्ठ व्यक्तित्व के निर्माण की बात कही। इसके उपरांत युवाओं को सोशल मीडिया की ताकत के बारे में बताया और राष्ट्रहित में सकारात्मक सोच रखते हुए अपने हिस्से का योगदान देने की बात कही। साथ ही नारी शक्ति की बात करते हुए जननी और जन्मभूमि के प्रति समर्पित भाव रखते हुए अभियान के उद्देश्यों के बारे में बताते हुए कहा कि किसी के भी व्यक्तित्व का निर्माण उनकी संकल्पशीलता, स्वाभिमान, मातृभक्ति, निडरता, सहनशीलता, संस्कार और ईमानदारी को अपने में समाहित कर लेने से हो सकता है । इसके लिए एक आदर्श व्यक्ति को उदारहरण बनाकर प्रस्तुत किया जाना आवश्यक है ताकि हम इन सभी संकल्पों को बेहतर ढंग से समझ सकें । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एक श्रेष्ठ व्यक्तित्व और जीवंत उदाहरण है और उनके अंदर इन सभी गुणों का समावेश है। इसलिए इस अभियान में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को प्रेरणा स्रोत के तौर पर दर्शाते हुए इस अभियान को “मैं भी मोदी” के नाम से प्रारंभ किया गया है । इस अभियान में सोशल मीडिया के माध्यम से स्वाभिमानी भारतीय संघ से जुड़ने की अपील की है ।
कार्यक्रम के दौरान जन अभियान से संतोष चौरसिया, नीरू राजपूत, रामकृष्ण राजपूत, रामस्वरूप कौरव, परामर्शदाता एवं बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।