Advertisement

बीकानेर-श्रीडूंगरगढ़ में अंग्रेजी नववर्ष के स्वागत में पूर्व संध्या पर होगा भव्य भजन कीर्तन का आयोजन, महिलाओं के ग्रुप के लिए होगी सुविधा, पढ़ें पूरी खबर।

सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

कस्बे के बिग्गाबास स्तिथ गणेश मंदिर में अंग्रेजी नववर्ष के स्वागत पर भव्य कीर्तन संध्या का आयोजन किया जाएगा। आयोजक बिग्गाबास शिव मंडल के सदस्यों ने तैयारियां शुरू कर दी है। मंडल के कमल पालीवाल ने बताया कि श्रद्धालुओं द्वारा नववर्ष का स्वागत भक्तिमय माहौल में महाआरती के साथ किया जाएगा। गणेश मंदिर प्रांगण में 31 दिसंबर की शाम 7 बजे कार्यक्रम प्रारंभ होगा। यहां 7.30 बजे से 9 बजे तक बंगाली कीर्तन होगा, 9 बजे से 10.15 बजे तक भजन होंगे तथा 10.15 से 12.10 तक संगीतमय सस्वर कीर्तन होगा। मध्यरात्रि 12.15 बजे महाआरती का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्रुप में आने वाली महिलाओं की टोलियों के लिए गाड़ी व टैक्सी की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस हेतु महिलाएं 8107503505 पर संपर्क कर अपना पंजीकरण करवा सकती है। आयोजकों ने बताया कि पहली बार कस्बे में नववर्ष का स्वागत भजन कीर्तन के साथ किया जाएगा व पूरे क्षेत्र में 2025 के मंगलमय रहने की मंगलकामनाएं सामूहिक रूप से की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!