किशोरी को खरीद परोख्त मामले में सात गिरफ्तार
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र में दिनांक 28 11 2024 को रात्रि 10:00 बजे सूचना दी गई वादी मुकदमा श्री नॉर्मल पासवान के द्वारा निवासी सावली थाना पन्नूगंज की उसकी बेटी 16 साल उम्र करीब अंजू अपने घर से बिना बताए हुए गायब हो गई है इस संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 163 बाते 2024 धारा 137(2 )bns 2023 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया विवेचना शुरू की गई बच्ची के पास मोबाइल था मोबाइल काcdr मंगाया गया तो मालूम हुआ की बच्ची लगातार संदीप कुमार जायसवाल पुत्र महेंद्र कुमार जायसवाल निवासी पटना थाना रामपुर बरकोनिया से बातचीत कर रही है जब use लाकर के पूछताछ की गई तो मालूम हुआ कि दिनांक 28 11 2024 की रात 10:00 बजे संदीप कुमार जायसवाल अपने दोस्त सोनू और अरुण कुमार पांडे पुत्र सच्चिदानंद पांडे निवासी सिलनेम रामपुर बरकोनिया के साथ में उसकी बाइक से sauli गांव रात्रि 10:00 बजे गए थे वहां से उसे लड़की को लाकर के अपने गांव सिल्थम में सोनू पांडे के घर में चार दिन तक रखें और दिनांक एक 12.2024 की दिन में उसे ले जाकर संदीप कुमार जायसवाल वह सच्चिदानंद पांडे ने विमला देवी निवासी लालगंज salkhan थाना चोपन के यहां दे दिया जो पहले से भी अपनी बेटी की शादी राजस्थान में कर चुकी है इसी कमलेश जाट के माध्यम से तत्पश्चात अगले दिन यह सब लोग जयपुर पहुंच गए संदीप कुमार जायसवाल व विमला देवी कुमारी अंजू को लेकर के वहां कमलेश जाट के माध्यम से बातचीत हुई और विक्रम चंद्र सैनी नाम के लड़के से इसकी शादी कर दी गई इस लड़की की शादी करने की आवाज में 90000 रुपया मिला विमला देवी को विमला देवी ने ₹30000 संदीप कुमार जायसवाल को दिए और ₹60000 खुद रख लिया कुछ पैसे खर्च हुए बच्ची का कहना कपड़ा सब दिलाने में और शादी संपन्न कराने में उसके बाद यह सब लोग वहां से वापस आ गए फिर इस सूचना पर सभी को घटना का खुलासा करते हुए बुलाया गया थाने पर बात पूछताछ थाने से ही दिनांक 21.12.2024 की रात 22:00 बजे हिरासत पुलिस में लेते हुए सभी को गिरफ्तार किया गया बच्ची की बरामदgi की गई बच्ची का मेडिकल कराया जा रहा है धारा 161 के बयान में उसने कहा है कि संदीप कुमार जायसवाल ने जब चार दिन अपने पास रखा तो उसके साथ गलत काम किया तथा विक्रमचंद सैनी ने भी उसके साथ शारीरिक संबंध सीकर में अपने घर में बनाया ।183bnss के बयान कर!ने के बाद इसमें अन्य धाराओं का भी समावेश किया जाएगा।