अज्ञात कारणों के चलते महिला ने किया कीटनाशक दवाई का सेवन इलाज के दौरान हुई मौत
कीटनाशक दवा का सेवन करने से 25 वर्षीय महिला की मौत, सिविल अस्पताल में डॉक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम
सत्यार्थ न्यूज
ब्यूरो चीफ
मनोज कुमार माली सोयत कला,सुसनेर
सुसनेर नगर के 165 वि, विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ग्राम बामनियाखेड़ी में गत रात्रि को 25 वर्षीय महिला ने कीटनाशक दवा का सेवन करने से इलाज के दौरान मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार लाभु बाई पति पवन सिंह सोंधिया उम्र 25 वर्ष निवासी बामनियाखेड़ी ने अज्ञात कारणों के चलते कीटनाशक दवा का सेवन किया इसके बाद परिजनों ने महिला को सुसनेर पुराना बस स्टैंड स्थित शासकीय सिविल अस्पताल लेकर आए यहाँ पर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। सोमवार की सुबह सिविल अस्पताल में तहसीलदार विजय कुमार सेनानी की मौजूदगी में डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है