मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील में बाबा खाटू श्याम जी की बड़े धूम धाम से निकाली निकासी
संवाददाता_दुर्गेश कुशवाह
ब्रेकिंग न्यूज, मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील में बड़े धूम धाम से बाबा खाटू श्याम जी की निकासी निकली जिसमें सभी बहन बेटिया एवं सभी लोगों ने पुराने बस स्टैंड से सभी गलियों होते हुए राम मंदिर तक और राम मंदिर से लेकर नए बस स्टैंड तक डीजे बैंड बाजे एवं रथ द्वारा निकली पैदल यात्रा जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी घंटों तक लगा रहा जाम साथ ही देख रेखा में पुलिस प्रशासन द्वारा भी भूमिका निभाई गई देखते रहिए सत्यार्थ न्यूज दुर्गेश कुशवाह की रिपोर्ट मुरैना से