प्रधानमंत्री रोड में बन रही सीसी रोड चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट
ठेकेदार और विभाग के मनमानी रवैया से ग्रामीणों में रोष
सोनभद्र/ सत्यनारायण मौर्य /संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र नगवां ब्लॉक के अंतर्गत माची से किरहुलिया बैरियर तक लगभग बीस किलोमीटर रोड का निर्माण कार्य प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाई जा रही है जिसमे ठेकेदार और संबंधित विभाग द्वारा माची रोड पर बन रही सीसी रोड में घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है मानक को ताक पर रखकर कार्य कराए जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार घटिया निर्माण से नाराज ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों संग निर्माण कार्य को रुकवा दिया फिर दूसरे ही दिन ग्राम प्रधान ने पुनः कार्य चालू करवा दिया जिससे ग्रामीणों सहित क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
ग्रामीण कांता भारती, राम बिहारी,लव कुश गुर्जर आदि ग्रामीणों का कहना है की प्रधानमंत्री सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा मानक के विपरीत कार्य कराया जा रहा है माची गांव में लगभग एक सौ पच्चीस मीटर सीसी रोड का निर्माण कार्य शुरू किया गया है जिसमे घटिया निर्माण सामग्री का धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा है बिना सीएलसी और बिना वाइब्रेटर का ही कार्य कराया जा रहा है डाला की गिट्टी की बजाय चितरंगी गिट्टी का प्रयोग निर्माण कार्य में किया जा रहा है सीसी रोड की ढलाई भी मानक विहीन है ग्रामीणों का आरोप है कि ढलाई कही आठ इंच तो कही पांच इंच किया जा रहा है जिससे शीघ्र ही रोड खराब होने की संभावना है। ग्रामीणों का कहना है की रोड बार बार नहीं बनती है हम लोगों के विरोध के बावजूद ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है ढलाई के समय कोई भी जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी मौके से नहीं रहता इस लिए। ठेकेदार द्वारा और मनमानी कर रहा है ग्रामीण कांता भारती,लव कुश गुर्जर,रामबिहारी,और नागेंद्र कुमार ने जिलाधिकारी सोनभद्र का ध्यान आकृष्ट कराते हुए घटिया निर्माण कार्य को रोकने और मानक के अनुसार रोड निर्माण कार्य कराए जाय,और संबंधित विभाग के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।