सुल्तानपुर। जिला जज लक्ष्मीकांत शुक्ला, जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा सुलतानपुर व जिलाधिकारी निशा आनंत अमेठी, पुलिस अधीक्षक अमेठी व ए.सी.जे.एम(1)/सी.जे.एम. सुल्तानपुर ने जिला कारागार का निरीक्षण
कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, इस दौरान सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
औचक निरीक्षण के दौरान बन्दीगृह / बैरक, भोजनालय आदि का निरीक्षण करने के साथ ही साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जिला कारागार में निरूद्ध बन्दियों एवं जिला कारागार में नियुक्त कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश व कारागार में बरती जाने वाली सावधानियों एवं अन्य निर्देशों के प्रति जागरूक किया गया। जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री ना जाए इसके लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान जेल सुपरिंटेंडेंट प्रांजल अरविंद, जेलर नीरज श्रीवास्तव व अन्य डिप्टी जेलर मौजूद रहे।
गौरव पान्डेय संवाददाता सत्यार्थ न्यूज़ सुल्तानपर