रजनीश शुक्ला (संवाददाता)
18 /12 /2024
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर
उत्तर प्रदेश
“पड़ोसी महिला ने काटे बच्ची के बाल” परिजनों का टोटका करने का आरोप”
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर:
दोस्तपुर थाना क्षेत्र के साईं तकिया पंडा टोला में अंंधविश्वास में एक महिला पर चार साल की बच्ची के बाल काटने का आरोप लगा है। बालिका के बाबा ने पड़ोसी महिला के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए दोस्तपुर थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नगर पंचायत क्षेत्र के साई तकिया पंडा टोला निवासी विशंभर पांडेय का आरोप है कि उनकी चार साल की पौत्री सोमवार को घर से निकली थी। उसी समय उसके सिर के बाल पड़ोसी महिला ने काट लिए।
बच्ची ने घर लौटने के बाद बाल काटने की जानकारी परिवारीजन को दी। इसके बाद जब विशंभर के घरवाले आरोपी के घर पहुंचे तो वह सभी मारपीट पर उतारू हो गए। आरोप है कि पड़ोसी व्यक्ति के एक पुत्री है। उसके बाद कोई संतान नहीं हुई। इसी कारण टोटका के लिए महिला ने उनकी पौत्री का बाल काट लिया। थाना प्रभारी पंडित तिवारी ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। (संवाद)