खं.वि.अ.के निरीक्षण में गोशाला में खुला गोहत्या का राज सचिव ने केयर टेकरों के विरुद्ध थाने में दी तहरीर
हरगांव सीतापुर— हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में गौशाला बनी हुई है।जिसमें चार केयर टेकर गोवंश की देखभाल के लिए तैनात है।जिनके व्दारा गोमांस की अवैध बिक्री करने का मामला प्रकाश में तब आया जब गौशाला का औचक निरीक्षण करने खंड विकास अधिकारी हरगांव पंचायत सचिव के साथ पहुंचे और वहां पर खून पडा देख उनके पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई। आनन फानन में बारीकी से निरीक्षण करने सारा मामला प्रकाश में आया।जिसपर बीडिओ हरगांव ने सचिव से थाने में तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पिपराघूरी में एक गौशाला संचालित है।जिसमें गोवंशों की रखवाली हेतु केयर टेकर के पद पर धर्मेन्द्र कुमार पुत्र ठाकुर प्रसाद, सूरज पुत्र गोपी,रोशन पुत्र सुरेश व जमुना प्रसाद पुत्र चतुरी तैनात है।ग्राम पंचायत अधिकारी नितीश वर्मा के व्दारा थाना हरगांव में दी गई केयर टेकरों के विरुद्ध दी गई नामजद तहरीर के अनुसार गत 14/12/24 को गौशाला का स्थली सत्यापन करने हेतु खंड विकास अधिकारी हरगांव आत्म प्रकाश रस्तोगी ने आकर निरीक्षण किया तो वहां पर कुछ जगहों पर खून फैला हुआ दिखाई दिया।जिसपर खंड विकास अधिकारी ने एक संदिग्ध गढ्ढे को खुदवाकर देखा तो उसमें गोवंश का मांग मिला।जिस पर खंड विकास अधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी नितीश वर्मा को गोशाला में तैनात केयर टेकरों के विरुद्ध हरगांव थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने के लिए आदेशित किया।जिसपर ग्राम पंचायत अधिकारी ने उक्त चारों केयर टेकरों के विरुद्ध हरगांव थाने में तहरीर दे दी है।खंड विकास अधिकारी हरगांव नें इस मामले की सूचना विभागीय उच्चाधिकारियों को दे दी है।