सुरज मंडावी कांकेर:- जिला स्तरीय कब्बड्डी प्रतियोगिता आयोजित
कांकेर तहसील सरोना के ग्राम मुड़पार (दखनी ) में जिला स्तरीय कब्बड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इस दौरान 40 टीमों ने हिस्सा लिया। त्रिदिवसीय आयोजन में खदरवाही और माकड़ी के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया इस कांटे के मुकाबले में खदरवाही ने खिताब अपने नाम किया जिन्हें पूर्व विधायक स्व. आत्माराम ध्रुवा ने नाती एन विक्रांत ध्रुवा और ग्रामीणों के हाथों से नगद 15 हजार रूपये से पुरस्कृत किया। जबकि ग्राम माकड़ी सिंगराय दूसरे स्थान के लिए नगद 10 हजार रूपये भावेश वट्टी प्रथम श्रेणी न्यायधीश के पिता स्व रामचरण वट्टी बड़े भाई भाई स्व दिलीप वट्टी के स्मृति में हिमांशु ध्रुवा और ग्रामीणों के हाथों से सम्मानित किया गया। इस इस प्रतियोगिता में मुसुरपुट्टा कोटलभटी चौथे तीसरे स्थान पर रही 5 हजार और 2500 रूपये देकर सम्मनित किया गया । इस प्रतियोगिता में बेस्ट रेडर का खिताब साहिल जैन माकड़ी टीम के खिलाड़ी को दिया गया। कैलाश नेताम और आयोजन समिति के नेतृत्व में मैराथन दौड़, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़ के खेल में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। पुरस्कार समारोह में ग्राम के बुजुर्ग सियान शिवचरण जुर्री,
सुमित्रा वट्टी सरपंच,दया बती बघेल सूरज कोर्राम सरोना सरपंच, जीवन नेताम, राजेंद्र मांडवी आयोजन समिति संरक्षक ,राजकुमार कश्यप आयोजन समिति के अध्यक्ष, अनिल मण्डावी उपाध्यक्ष, वीरेंद्र जैन कोषाध्यक्ष , सुरेश निषाद सचिव, गंगाराम शोरी,अमरसिंह कुमेटी,देवचंद कोडोपी, ललित बघेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।