सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
क्षेत्र के गांव धीरदेसर चोटियांन में शराब ठेका बन्द करने की मांग को लेकर 101वें दिन ग्रामीणों का धरना जारी है । गाँव के युवा, बुजुर्ग एवं बच्चे लम्बे समय से शांति पूर्वक शराब बन्दी की मांग की मांग को लेकर संघर्षरत है । आज धरने पर तहसील के मौजिज लोग बिग्गा के पूर्व सरपंच श्रवणराम जाखड़, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चाँदराम चाहर,पूर्व पंचायत समिति सदस्य रुपाराम पुनियाँ ने धरना स्थल पर पहुंच कर आमजन के आंदोलन का समर्थन किया मौजिज लोगों ने कहा कि आमजन द्वारा लम्बे समय से शराब बन्दी के लिए संघर्ष किया जा रहा है, सरकार एवं प्रशासन द्वारा इस मांग पर ध्यान नहीं दिया जाना अलोकतांत्रिक व्यवस्था का प्रतीक है । आज धरने पर एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य, रामनिवास चोटिया, बलवीर रामूराम चोटिया, मामराज, विजयपाल, लेखराम देदाराम, सुन्दरलाल,ओमप्रकाश, रामकुमार, किशन चोटिया उपस्थिति रहे ।