Advertisement

डोंगरकटट्टा में 2 दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य समापन, मुख्य अतिथि रहे जनपद उपाध्यक्ष सुनाराम तेता

विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम ✍️                                          डोंगरकटट्टा में 2 दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य समापन, मुख्य अतिथि रहे जनपद उपाध्यक्ष सुनाराम तेता

डोंगरकटट्टा, 8 दिसंबर 2024: डोंगरकटट्टा में आयोजित 2 दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शानदार समापन 8 दिसंबर को हुआ। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर भानुप्रतापपुर जनपद उपाध्यक्ष सुनाराम तेता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर ग्राम गायता के सरपंच केजाराम गोटा, महेन्द कोरेटी, अनिता माहला, भावसीह गावड़े, चिंताराम कोरेटी, रामसजीवन माहला, सुन्दर माहला, और सुक्लाल गोटा सहित कई प्रमुख व्यक्तित्व उपस्थित थे।

प्रतियोगिता में क्षेत्रीय टीमों ने अपनी बेहतरीन खेल क्षमता का प्रदर्शन किया, जिससे दर्शकों का उत्साह चरम पर रहा। कबड्डी के रोमांचक मुकाबलों के बाद, समापन समारोह में विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को बधाई दी और इस तरह के आयोजनों को खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने और युवा पीढ़ी को प्रेरित करने का अहम जरिया बताया।

 

सुनाराम तेता ने अपने संबोधन में कहा, “खेलों से शरीर और मस्तिष्क दोनों का विकास होता है, और हमे ऐसे आयोजन करते रहना चाहिए ताकि हमारे क्षेत्र के युवा खेलों में भाग लें और राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना सकें।”

 

समापन समारोह के बाद, सभी अतिथियों और खिलाड़ियों के साथ सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिससे क्षेत्रीय लोग भी आयोजन का पूरा लाभ उठा सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!