सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव धीरदेसर चोटियान में शराब ठेका बन्द करने की मांग को लेकर 100 वें दिन भी धरना जारी है। ठेके के सामने गत 2 सितंबर 2024 से ग्रामीणों द्वारा धरने को आज 100 दिन पूरे हो गए गाँव के युवा, बुजुर्ग एवं बच्चे लम्बे समय से शांति पूर्वक शराब बन्दी की मांग की को लेकर संघर्षरत है। ग्रामीणों का कहना है कि शराब ठेका उनके गाँव के सामाजिक और नैतिक ताने-बाने को नुकसान पहुँचा रहा है। उनका दृढ़ संकल्प है कि जब तक ठेका बंद नहीं होगा,धरना जारी रहेगा।प्रशासन और सरकार की उदासीनता पर सवाल उठाते हुए धरनार्थियों ने अपील की है कि उनकी मांग को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि गाँव में शांति और सद्भाव कायम रह सके। आज धरने पर एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य, रामनिवास चोटिया, सांवरमल सहू, चेतनराम, केशराराम चोटिया, बाबूलाल, लेखराम रामकिशन, विजयपाल, कानाराम, श्यामसिंह, लालचन्द श्रवण कुमार, रामनिवास, किशन चोटिया उपस्थिति रहे ।