सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के झंझेऊ गांव में शिक्षकों की कमी को लेकर आज छात्रों ने स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया और विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि शिक्षकों की कमी की वजह से उनकी शैक्षणिक व्यवस्था पर पूरी तरह से प्रभाव पड़ रहा है बड़ी संख्या में छात्र स्कूल गेट के सामने ही जमा हो गए और स्कूल में प्रवेश करने से मना कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। वहीं सूचना मिलने पर सरपंच व उनके प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और छात्रों से समझाइश की गई ओर आश्वासन दिया गया कि अर्धवार्षिक परीक्षा के बाद यहां शिक्षक लगा दिए जाएंगे और लगातार वह प्रयास कर रहे हैं जिसके बाद छात्रों द्वारा अपना धरना समाप्त किया गया और सभी छात्र ने स्कूल गेट का ताला खोलकर अंदर चले गए ।