सुरज मंडावी कांकेर लेमन ग्रास ऑयल प्रोसेसिंग यूनिट उद्घाटन
कांकेर उद्योगिनी और ओरेकल संस्था के द्वारा कांकेर जिले के ग्राम देवगांव में लेमन ग्रास ऑयल प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य किसानो को खेती के क्षेत्र में नये विकल्प और ज्यादा मुनाफा के साथ आय में वृद्धि करना साथ ही किसानो को लेमन ग्रास (सुगंधित पादप) खेती के प्रति जागरूक करना है, अभी तक उद्योगिनी संस्था के द्वारा जिले भर में इस साल 60 किसानो के 70 एकड़ जमीन में पौधा वितरण कर पौधा रोपण करवाया जा चुका है , बाजार में लेमन ग्रास ऑयल की बहुत ज्यादा मांग होने के कारण संस्था का प्रयास राहा की जिले में लेमन ग्रास ऑयल प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना किया जाए,संस्था के वरिष्ठ अधिकारी के दो- तीन वर्षों के अथक प्रयास से इस वर्ष लेमन ग्रास ऑयल प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना का कार्य पूर्ण किया गया ,इस उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आशाराम नेताम विधायक विधानसभा क्षेत्र कांकेर के कर कमलों के द्वारा यूनिट का उद्घाटन किया गया , विधायक महोदय ने आपने वक्तव्य में संस्था के द्वारा जिले में किए जा रहे आजीविका संवर्धन और प्रयासों की तारीफ करते हुए यूनिट को संचालन करने वाली लक्ष्मी महिला उद्यम समूह को उनके कार्यों को बेहतर करने और एकजुट होकर ग्राम व अपने समूह का नाम ऊंचा करने को कहा, साथ ही समूह के द्वारा लेमन ग्रास ऑयल प्रोसेसिंग यूनिट के लिए टीना शेड,सोलर लाइट और तार घेराव करने के लिए विधायक को आवेदन दिया गया ,*विधायक महोदय जी के द्वारा 2 लाख रुपए अपने विधायक फंड से देने की घोषणा किया गया,इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम पंचायत देवगांव के सरपंच अखिलेंद्र नेताम ,पटेल ज
,गायता ,बिहान के अधिकारी ,उद्योगिनी संस्था के राज्य कार्यालय से विवेक त्रिपाठी , जिला कार्यालय से कृष्णा मते व रजत , रामसुरज साहू, प्रकाशचंद सेवता , भैयालाल सिन्हा, गजानंद सिन्हा जी और चंद्रप्रकाश बारसागड़े के अथक प्रयास से लेमन ग्रास ऑयल प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ।