सुरज मंडावी कांकेर:- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अधिकारी/कर्मचारियों को छ.ग. शासन के निर्देशानुसार सभी शनिवार को अवकाश प्रदान करने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कांकेर को सौपा ज्ञापन
कांकेर। छत्तीसगढ़ प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला इकाई कांकेर के द्वारा दिनांक-05.12.2024 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यक्षमता एवं उत्पादकता के उद्देश्य हेतु शनिवार को अवकाश घोषित एवं सेक्टर बैठक दिवस (शनिवार) को अन्य दिवस में प्रतिस्थापित करने हेतु ज्ञापन सौपा गया। छ.ग. शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर के अधिसूचना क्रमांक एफ-1-3/2022/1/5 दिनांक 02.02.2022 के माध्यम से शासन के समस्त विभागों के कार्यालयीन (अधिकारी/कर्मचारियों) की कार्यक्षमता एवं उत्पादकता के उद्देश्य से माह के सभी शनिवार को अवकाश घोषित किया गया है ।
उक्त आदेश के परिपालन में जिस प्रकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिला कार्यक्रम प्रबंधक इकाई में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारियों को समस्त शनिवार को अवकाश प्रदान किया जा रहा है, उसी भांति विकासखण्ड स्तर पर विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधन इकाई में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारियों (कार्यालयीन स्टाफ) की कार्यक्षमता एवं उत्पादकता बढ़ाने शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक शनिवार को अवकाश प्रदान करने की आवश्यकता है । चूंकि विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक इकाई के सेवारत अधिकारी/कर्मचारियों को शासन से आदेशित अवकाश से वंचित हो रहे है, जिससे सभी कार्यालयीन स्टाफ में इस भेद-भाव एवं जबरन कार्य लिये जाने जैसी व्यवस्था से स्वयं को ठगा हुआ एवं मानसिक प्रताडित जैसे महसूस कर रहे है। निसंदेह इस प्रकार की दोहरी व्यवस्था कर्मचारियों में आक्रोशित भावना को जन्म देती है, जिससे वे अपना पूर्ण कार्यक्षमता का उपयोग नहीं कर पाते एवं अपना शत-प्रतिशत योगदान देने में असमर्थ होते हैं ।
ज्ञापन सौपते हुए अवगत कराना चाहेंगे की इसी प्रदेश में कई ऐसे जिले हैं जहां मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी या खण्ड चिकित्सा अधिकारी के निर्देशानुसार सेक्टर बैठक दिवस (शनिवार) को अन्य दिवस में प्रतिस्थापित कर वहां सेवारत कार्यालयीन अधिकारी/कर्मचारियों को प्रत्येक शनिवार को अवकाश प्रदान किया गया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला इकाई कांकेर ने विकासखण्ड स्तर पर सेवारत कार्यालयीन अधिकारी/कर्मचारियों को प्रत्येक शनिवार को शासन के निर्देशों के अनुरूप अवकाश का लाभ प्रदान करने जिससे शासन के मंशानुसार कर्मचारियों की कार्यक्षमता में वृृद्धि होने से और अधिक कुशलता के साथ अपनी सेवायें विभाग को प्रदान कर सकेंगे। ज्ञापन सौपने वालों में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला इकाई कांकेर जिला संरक्षक रोहित वर्मा, जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा, प्रशांत झा, राकेश राजपूत, कोमल पटेल, संतानू बौद्य, लालिमा सोनवानी, कुमेश्वरी सिन्हा, सिद्धांत हलदर, शीतल साहू, अमित राय, रितेश जैन सहित एनएचएम/एड्स कन्टोल के कर्मचारी/अधिकारीगण उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी डॉ. विनोद वैद्य, आकाश सिंह ठाकुर के द्वारा दी गई ।