जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा यातायात जागरुकता माह नवम्बर-2024 का किया गया समापन-
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
यातायात माह- नवम्बर 2024 के समापन के अवसर पर आज दिनांक 30.11.2024 को रामलीला मैदान डाला में जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा द्वारा दीप प्रज्वलित कर समापन समारोह का शुभारम्भ किया गया जहां कार्यक्रम में उपस्थित सभी आमजनों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी । इस दौरान छात्र/छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वहां पर उपस्थित लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया गया । कार्यक्रम में यातायात माह के दौरान यातायात नियमों के उल्लंधन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सार्वधिक चालान करने वाले पुलिसकर्मियों को व सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आम जनता के “गुड सेमेरिटन” ( नेक आदमी )” को हेलमेट व प्रशस्ति पत्र देकर भविष्य में भी इसी प्रकार जनसहयोग की भावना से काम करने हेतु प्रोत्साहित किया गया । इसके अतिरिक्त यातायात माह के दौरान जनपद गुरुनानक इण्टर कॉलेज रॉबर्ट्सगंज व राजकीय बालिका इण्टर कालेज रॉबर्ट्सगंज में आयोजित यातायात जागरुकता सम्बन्धित क्विज/निबन्ध व चित्रकला प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व सांत्वना पुरस्कार वितरित कर उन्हे अपने आस-पास के लोगों को भी यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देकर जागरुक करने हेतु प्रेरित किया । कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री कालू सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर डॉ0 चारु द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक चोपन श्री विजय कुमार चौरसिया, यातायात प्रभारी निरीक्षक श्री अविनाश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी डाला श्री शिव कुमार सिंह सहित अन्य सम्भांत व्यक्ति मौजूद रहे ।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशानुसार यातायात माह नवम्बर-2024 के दौरान जनपद के समस्त थाना प्रभारियों/प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले दुपहिया/चारपहिया वाहन चालकों के विरूद्ध सघन अभियान चलाया गया । जिसके परिणाम स्वरूप जनपदीय पुलिस द्वारा माह नवम्बर-2024 में यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर एमवी एक्ट के अन्तर्गत कुल 24515 चालान किए गए एवं 27982900/- रूपये (दो करोड़ उन्यासी लाख बयासी हजार नौ सौ रुपये) का शमन शुल्क वसूला गया ।