Advertisement

विदिशा-लोकायुक्त का छापा -50 हजार की रिश्वत लेते हुए मछली विभाग के अधिकारी संतोष कुमार दुबे को लोकायुक्त ने पकड़ा

http://satyarath.com/

लोकायुक्त का छापा
-50 हजार की रिश्वत लेते हुए मछली विभाग के अधिकारी संतोष कुमार दुबे को लोकायुक्त ने पकड़ा

विदिशा जिला ब्यूरो चीफ कोक सिंह रघुवंशी

 

लोकेशन = विदिशा मध्य प्रदेश

स्लग = लोकायुक्त का छापा
-50 हजार की रिश्वत लेते हुए मछली विभाग के अधिकारी संतोष कुमार दुबे को लोकायुक्त ने पकड़ा

 

-गंजबासोदा निवासी हरिराम रैकवार ने की थी लोकायुक्त में शिकायत
-अपनी गाड़ी में रखवाई थी ₹50000 की रिश्वत की राशि

आज भोपाल लोकायुक्त की टीम द्वारा विदिशा के मछली विभाग में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारी संतोष कुमार दुबे को लोकायुक्त की टीम ने ₹50000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा बताया जाता है कि बासौदा निवासी हरिराम रैकवार नामक व्यक्ति की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्यवाही की है वही बासौदा निवासी हरिराम रैकवार ने बताया कि उसने प्रधानमंत्री योजना के तहत 180000 रुपए में एक ऑटो खरीदा था जिसमें योजना के तहत कुछ छूट भी मिलना था वरिष्ठ अधिकारी संतोष दुबे द्वारा प्रधानमंत्री योजना से जो ऑटो खरीदा गया है उसकी राशि निकलवाने के नाम पर 20 से 25 पर्सेंट कमीशन मांगा गया अंत में जाकर ₹50000 की राशि में सौदा तय हुआ फरियादी द्वारा जब₹20000 नगद दिए गए तो मछली विभाग का भ्रष्ट अधिकारी नहीं माना और उसने ₹50000 की मांग करी परेशान होकर फरियादी ने इस बात की शिकायत 23 फरवरी को भोपाल लोकायुक्त में की और आज लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों मछली विभाग के अधिकारी एसके दुबे को₹50000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा

वही संबंध में भोपाल लोकायुक्त निरीक्षक नीलम पटवा ने बताया कि 23 फरवरी को हमें गंजबासौदा निवासी हरिराम रैकवार द्वारा शिकायत प्राप्त हुई थी कि मत्स्य विभाग के अधिकारी एसके दुबे प्रधानमंत्री योजना के तहत राशि निकालने के नाम पर₹50000 की रिश्वत मांग रहे हैं जिसके तहत हमने आज कार्यवाही की है और मछली विभाग के अधिकारी को उनकी कर में ₹50000 की रिश्वत के साथ पकड़ा है

 हरिराम रैकवार फरियादी

नीलम पटवा लोकायुक्त निरीक्षक भोपाल

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!