सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
डयूरो गार्ड सीमेंट का राज मिस्त्री सम्मेलन बाहेती भवन आडसर बास में आयोजित किया गया उत्पाद के स्थानीय अधिकृत विक्रेता फर्म रामकिसन श्रीगोपाल राठी के प्रॉपराइटर मनमोहन राठी ने बताया कि कंपनी की टीम ने उत्पाद के बारे में नई विशेष जानकारी तथा उपयोगकर्ता राजमीस्त्रियों से रूबरू हो कर विचारों का आदान प्रदान के उद्देश्य से यह सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता राठी परिवार के मुखिया,प्रमुख व्यवसाई रामकिसन राठी ने की। मुख्य अतिथि नापासर के वरिष्ठ उद्यमी गौरीशंकर मुंधड़ा थे। मधुर बैंड श्रीडूंगरगढ़ के कलाकारो ने केसरिया बालम धरती धोरा री और देश भक्ति गीतों से सभी का स्वागत करते हुए समाँ बाँध दिया। कंपनी के अधिकारी अमित पारीक और लोकेश चौधरी ने न्यूवोको कंपनी की स्थापना की शुरूआत से अब तक के व्यापारिक सफर के बारे में राज मिस्त्रीयो और जान समुदाय को विशिष्ट और तकनीकी जानकारी विस्तृत रूप से दी। फर्म रामकिशन श्रीगोपाल और जगन्नाथ लाधूराम के मुखिया,कस्बे के प्रमुख समाजसेवी श्रीगोपाल राठी ने सभी का स्वागत करते हुए बताया की उक्त फर्म भवन निर्माण सामग्री के व्यापार में सौ वर्षों से भी ज्यादा समय से सक्रिय है। फर्म के सभी संचालक व्यावसायिक नीति शास्त्र और मानवीय मूल्यों को आधार मान कर ईमानदारी निष्ठां और लगन से कार्य करते आये है। इस कारण से फर्म की ख्याति निरंतर बढ़ रही है। कम्पनी के विकास शर्मा,यतीन्द्र बिस्सा भी मंच पर उपस्थित थे। फर्म द्वारा अतिथियो का माल्यार्पण स्वागत किया गया। फर्म के सुखदेव राठी,श्रेष्ठ राठी भी सभी प्रबुद्ध जनो के स्वागत के लिए तत्पर थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कस्बे के अधिकांश राजमिस्त्री उपस्थित थे इसके साथ ही कस्बे के प्रबुद्धजन मांगीलाल राठी,घनश्याम राठी दीनदयाल लखोटिया,प्रभुनाथ सिद्ध,जगदीश प्रसाद स्वामी बजरंग भोजक,सत्यदीप,निर्मल पुगलिया,विजयपाल मील ललित बाहेती,सुरेश भादानी,गोपाल तापड़िया,आदि बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे। सम्मेलन का संयोजन कस्बे के प्रबुद्ध सामाजिक कार्यकर्ता,वरिष्ठ शिक्षक विजयराज सेवग ने किया।