ब्यूरो चीफ – आशीष सिंह
जनपद – लहार जिला भिण्ड
बरसों से बंद रास्ते का कतिक्रमण तहसीलदार दबोह ने हटवाया
ग्राम दबोह में आम रास्ते पर लगभग 15 वर्षों से अतिक्रामक के द्वारा मकान, दीवार, चबूतरा बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया था अतिक्रमक को अनुविभागीय दंडाधिकारी के यहां से निर्देश जारी किए गए थे अतिक्रमण हटाने के उसके बाद भी अतिक्रामक ने अतिक्रमण नहीं हटाया उसी क्रम में तहसीलदार दबोह रमाशंकर शर्मा के द्वारा कार्यवाही करते हुए
आज दिनांक 27/ 11/ 2024 को उप तहसील दबोह के ग्राम दबोह में शासकीय रास्ता लगभग 4000 वर्गफीट पर मुकेश कुमार राठौर परमाल सिंह राठौड़ द्वारा जो अतिक्रमण किया गया था जिसे आज राजस्व टीम ने पुलिस बल एवं नगर परिषद के माध्यम से हटाया गया उक्त अतिक्रमण लगभग 15 वर्ष पुराना था एवं मुक्त कराई गई जमीन की कीमत लगभग 32 लाख रुपए है