Advertisement

गाडरवारा लाइनमैन के सम्मान में एक कदम

http://satyarath.com/

अजय सोनी
सत्यार्थ न्यूज़
गाडरवारा

लाइनमैन के सम्मान में एक कदम

गाडरवारा l संभाग अंतर्गत लाइनमैन को सम्मानित करने हेतु लाइनमैन दिवस पर गाडरवारा के पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में कार्यक्रम रखा गया। इस वर्ष की भर्ती प्रत्येक वर्ष 4 मार्च को लाइनमैन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। सभी विषम परिस्थितियों में गर्मी हो सर्दी हो या बरसात हो लाइनमैन सभी घरों को रोशन करने में हर संभव प्रयास करते हैं एवं हर व्यक्ति रोशनी में अपना जीवन यापन करें, ऐसी सोच के साथ 24 घंटे सभी उपभोक्ताओं को सतत गुणवत्तापूर्ण बिजली प्रदाय में अहम भूमिका रखने वाले ऐसे विद्युत कर्मियों को कल सम्मानित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि कार्यपालन अभियंता गाडरवारा आशुतोष ओझा, विशिष्ट अतिथि डॉ एके जैन प्रिंसिपल पीजी कॉलेज एवं विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अखिलेश पाटीदार ,संदीप डोडे एवं शुभम मेहरा के साथ समस्त वितरण केंद्र के कनिष्ठ अभियंता अपने समस्त लाइनमैन के साथ इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विशिष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर लाइनमैन को सम्मानित किया गया।
प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड जबलपुर के संदेश का वाचन एवं शपथ ग्रहण सहायक अभियंता अखिलेश पाटीदार द्वारा किया गया साथ ही कार्यक्रम में कार्यशाला का आयोजन सहायक अभियंता संदीप डोड द्वारा किया गया, जिसमें लाइनमैन को सुरक्षित रूप से कार्य करने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन दिए गए, इस प्रकार लाइनमैन को सम्मानित करने पर सभी लाईनमैनों में हर्ष उल्लास का माहौल दिखाई दिया।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!