सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ़ विद्युत विभाग द्वारा “प्रधानमन्त्री सूर्यघर – मुफ्त बिजली योजना” के तहत सोलर को बढ़ावा देने व बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए घर की छतों पर सोलर लगाए जा रहें है। सहायक अभियन्ता मुकेश कुमार मालू ने बताया कि सोलर को अधिक से अधिक बढ़ावा देने के लिए 22दिसम्बर शुक्रवार को श्रीडूँगरगढ शहर में एसबीआई बैंक के पास पोस्ट ऑफिस कार्यालय में सुबह 10बजे से शाम 5:30बजे तक शिविर का आयोजन किया गया है। कैम्प में विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं वेन्डर उपस्थित रहेंगे। इस कैम्प में इच्छुक उपभोक्ता को सोलर से होने वाली बिजली उत्पादन एवं विद्युत बिल में होने वाले फायदों के सम्बन्ध में जागरूक किया जायेगा। मालू ने बताया कि सोलर का कनेक्शन लेने पर 1किलोवॉट पर 30हजार, 2किलोवॉट पर 60हजार एवं 3किलोवॉट पर 78हजार रुपये सब्सिडी दी जा रही है। मालू ने बताया कि इच्छुक उपभोक्ता कैम्प में उपस्थित वेन्डर से संपर्क कर सोलर कनेक्शन के लिए तुरन्त आवेदन कर सकता है।